• img-fluid

    अब मुंबई की मेयर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना, बुलाया दो टके का

  • November 29, 2020

    बीते दिनों फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय में अवैध रूप से तोड़ फोड़ की गई थी, जिसके विरोध में अभिनेत्री ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वहीं इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया था। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा था कि-‘सभी लोग हैरान है कि एक एक्ट्रेस जो हिमाचल में रहती है, यहां आती है और हमारी मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताती है। ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं, यह बिलकुल गलत है।’ वहीं अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मुंबई मेयर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने पिछले कई महीनों में बॉलीवुड माफिया और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लीगल केस, अपमान और बेइज्जती झेली है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। न जाने मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर परेशान करता है।’

    गौरतलब है बीते दिनों कंगना रनौत की गैरमौजूदगी में बीएमसी ने कंगना केमुंबई स्थित कार्यालय को अवैध बताते हुए उसमें तोड़ फोड़ की थी । जिसके बाद कंगना ने बीएमसी के कदम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत में इस मामले में कंगना को जहां राहत मिली वहीं बीएमसी को कोर्ट की तरफ से फटकार मिली थी।

    Share:

    भारत में कोरोना संक्रमण 94 लाख को पार करने के नजदीक पहुंचा

    Sun Nov 29 , 2020
    नयी दिल्ली । देश ( India) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) के 31,084 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 94 लाख के करीब 93,82,308 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved