बीते दिनों फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय में अवैध रूप से तोड़ फोड़ की गई थी, जिसके विरोध में अभिनेत्री ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वहीं इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया था। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा था कि-‘सभी लोग हैरान है कि एक एक्ट्रेस जो हिमाचल में रहती है, यहां आती है और हमारी मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताती है। ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं, यह बिलकुल गलत है।’ वहीं अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मुंबई मेयर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH: Everyone is surprised that an actress who lives in Himachal, comes here & calls our Mumbai PoK… such 'do takke ke log' want to make Courts arena for political rivalry, it's wrong: Mumbai Mayor Kishori Pednekar on Bombay HC setting aside BMC notices to Kangana Ranaut https://t.co/DZi7GVeFI2 pic.twitter.com/UPlLvygIxI
— ANI (@ANI) November 27, 2020
उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने पिछले कई महीनों में बॉलीवुड माफिया और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लीगल केस, अपमान और बेइज्जती झेली है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। न जाने मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर परेशान करता है।’
The amount of legal cases, abuses, insults, name calling I faced from Maharashtra government in these few months make Bollywood mafia and people like Aaditya Pancholi and Hrithik Roshan seem like kind souls ….
I wonder what is it about me that rattle people so much 🙂 https://t.co/by2VKQauZt— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 28, 2020
गौरतलब है बीते दिनों कंगना रनौत की गैरमौजूदगी में बीएमसी ने कंगना केमुंबई स्थित कार्यालय को अवैध बताते हुए उसमें तोड़ फोड़ की थी । जिसके बाद कंगना ने बीएमसी के कदम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत में इस मामले में कंगना को जहां राहत मिली वहीं बीएमसी को कोर्ट की तरफ से फटकार मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved