• img-fluid

    अब व्यापारियों के साथ सहमति बनाकर होगी बाजार बंदी

  • September 20, 2020

    • कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई सरकार की चिंता, राजधानी में आज 274 केस…

    भोपाल। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। राजधानी में 274 केस सामने आए हैं। इस माह के 20 दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए फिर से सप्ताह में एक-दो दिन बाजार बंद रखने की बात होने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत भी दिए। कोरोना की समीक्षा के दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को सप्ताह में एक या दो दिन स्वैच्छिक रूप से बंद रखने की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए व्यापारियों से बात करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजारों को आधे या पूरे दिन के लिए बंद रखकर संक्रमण का फैलाव रोक सकते हैं। एक्टिव केस न बढ़ें, इसके प्रयास हों। इंदौर इस मामले में उदाहरण पेश कर सकता है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि व्यापारियों से बातचीत चल रही है। उल्लेखनीय है कि इसी महीने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी करते हुए सरकार ने दो दिनी साप्ताहिक बाजार बंदी खत्म कर दी थी।

    व्यापारी आए सामने
    कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए न्यू मार्केट व दस नंबर मार्केट के व्यापारियों ने एक सप्ताह पहले ही बाजार दो घंटे पहले रात 8.30 बजे बंद करने का निर्णय लिया था। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया कि शनिवार से आधा घंटा पहले से बाजार बंद किए जाने लगे हैं। टीटी नगर थाना पुलिस ने अनाउंस कराकर बाजार बंद करने को कहा। इधर, पुराने शहर का थोक किराना बाजार की करीब 390 दुकानें शाम सात बजे ही बंद हो गईं। भोपाल किराना व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर व्यापारी पांच दिन से इसी समय पर दुकानें बंद कर रहे हैं। पुराने शहर का कपड़ा बाजार 8.30 बजे तक खोला जा रहा है। सरकार के आदेश के बाद पुलिस ने लखेरापुरा, चौक समेत अन्य बाजार में दुकानें 8 बजे से पहले बंद कराई गई।

    लगातार 20वें दिन 200 के पार
    आज लगातार 20वें दिन राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंचा है। आज शहर में 274 नए मामले सामने आए हैं। सीएम हाउस से संबंधित एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं राजभवन से संबंधित एक व्यक्ति, जीएमसी से 7, एम्स से 1, जेपी अस्पताल से 2, आरकेडीएफ अस्पताल से 1, ईएमई सेंटर से 3, मिलिट्री कैम्प से 2, 25 वी बटालियन से 2, गौरवी सेंटर से 2, गुलाबीनगर से 6, चित्रगुप्त नगर से 6 , चार इमली से 4, जहांगीराबाद से 1 और जजेज कालोनी ईदगाह हिल्स से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    रात में बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्यवाही
    गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार रात 10.30 से सुबह 6 बजे तक अकारण आवागमन नहीं हो सकेगा। इसके चलते पुलिस ने रात में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से पूछताछ कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं मेडिकल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, ढाबे और खान-पान से संबंधित दुकानों को छोड़ शेष अन्य दुकानें अब रात आठ बजे तक बंद होंगी। ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। गृह विभाग के आदेश का शनिवार से अमल शुरू हो गया है। न्यू मार्केट, एमपी नगर, कोलार, अवधपुरी, बिट्टन मार्केट, अशोका गार्डन समेत नए-पुराने शहर के बाजारों को बंद कराने के लिए पुलिस रात आठ बजे से पहले ही पहुंच गई। न्यू मार्केट में शाम सात बजे से अनाउंस कराया और व्यापारियों को समझाइश दी कि दुकानें जल्दी बंद करें। ऐसे में व्यापारी दुकानों का सामान समेटने लगे।

    Share:

    रक्त प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन

    Sun Sep 20 , 2020
    भोपाल। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में पूर्व महापौर आलोक शर्मा और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के दिशा निर्देश अनुसार राजा भोज मंडल द्वारा कोरोना महामारी से लडऩे के लिए कोरोना योद्धाओं द्वारा रक्त प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन मंडल के अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved