इंदौर। नगर निगम द्वारा आने वाले दिनों में शहर के कई वार्डों की गलियों में खस्ताहाल सडक़ों का सीमेंटीकरण कराया जाएगा। इनमें वार्ड क्रमांक 1, 7,17, 33 और कई अन्य वार्ड शामिल हैं। शहर के कई वार्डों की सडक़ें खस्ताहाल हो रही थीं और इसको लेकर पार्षदों के साथ-साथ रहवासियों ने भी निगम अधिकारियों को परेशानियां बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।
कई वार्ड में बरसों पुरानी सडक़ें नर्मदा और ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदी गई थीं, लेकिन बाद में वहां मरम्मत के कार्य नहीं हुए, जिसके चलते रहवासी परेशान हैं। अब नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा कई वार्डों में सीमेंटीकरण कराने हेतु टेंडर जारी किए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई वार्डों में 25 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक की सडक़ों के काम कराए जाएंगे। इसके लिए झोनलों से प्रस्ताव बुलवाए गए थे और इन्हीं प्रस्तावों के आधार पर अब निगम द्वारा एक दर्जन से ज्यादा वार्डों में सीमेंटीकरण के कार्य शुरू कराए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में शुरू होंगे काम
नगर निगम द्वारा आने वाले एक माह के अंतराल में पल्हर नगर, वेंकटेश नगर, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, प्रिंस पैलेस कॉलोनी, रामेश्वर मंदिर, न्यू जगदीश नगर, कुशवाहा नगर, कालानी नगर, गायत्री नगर, जयश्री नगर, नंदन नगर, धर्मराज कॉलोनी, भवानी नगर, अली वली दरगाह आदि क्षेत्र शामिल हैं।
निगमायुक्त ने जागरूकता दिखाई, खस्ताहाल सडक़ सुधरवाई
रेसकोर्स रोड और अभय प्रशाल क्षेत्र में खस्ताहाल सडक़ों के कारण वाहन चालक कई दिनों से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। कुछ जगह सडक़ें पाइप लाइनों के लिए खोदी गई थीं और उसके बाद उनमें गैप आने के कारण दोपहिया वाहनों के पहिए उसमें फंस जाते थे। कल निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देकर हाथोहाथ सडक़ दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया।
नगर निगम द्वारा कई स्थानों पर नई सडक़ें बनाई जाती हैं, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए फिर सडक़ें खोद दी जाती हैं, जिसके कारण पूरी सडक़ का कबाड़ा कर दिया जाता है। ऐसा प्रयोग इंदौर में नगर निगम की टीमों ने कई जगह किया है, जिसका खामियाजा वाहन चालक भुगतते हैं। रेसकोर्स रोड और अभय प्रशाल के समीप नर्मदा की लाइन लीकेज के कारण कई जगह सडक़ें खोदी गई थीं और वहां लाइन सुधारने का काम तो पूरा कर लिया गया, लेकिन सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई। कमिश्नर शिवम वर्मा उस क्षेत्र से गुजर रहे थे, इसी दौरान कुछ दोपहिया वाहन चालक खस्ताहाल सडक़ के कारण स्लिप हो गए। इस पर उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाया और मौके पर बुलवाकर तत्काल खस्ताहाल सडक़ों के सुधार कार्य शुरू कराए। वहां अलग-अलग हिस्सों में सडक़ें खुदी हुई थीं, जिन्हें सुधारने के काम कल से शुरू किएगए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved