राधागोविंद का बगीचा और कई अन्य क्षेत्रों में होना है कार्य
इंदौर। नाला टेपिंग के बचे हुए कार्य कई हिस्सों में फिर शुरू किए जा रहे हैं, ताकि समय रहते कार्य पूरे हो सके। इसी के चलते कलालकुई मस्जिद से लेकर राधागोविंद का बगीचा और उसके आसपास के अन्य क्षेत्रों में लाइन बिछाने के लिए सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी बाधाएं हटाने के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। इसी सप्ताह निगम की टीमें कार्रवाई कर सकती हैं।
दो दिन पहले भी नगर निगम की टीम कृषि कॉलेज के समीप नाला टेपिंग में बाधा बन रहे कई क च्चे-पक्के मकानों को हटाने पहुंची थी, लेकिन वहां के रहवासियों ने कुछ समय की मोहलत मांगकर बाधाएं हटाने का आश्वासन दिया था, जिसके चलते निगम की टीम बिना कार्रवाई के लौट आई थी। अब निगम द्वारा आठ से दस स्थानों पर शेष बचे नाला टेपिंग के कार्य पूरे किए जाने हैं, जिसके चलते बाधाएं हटाने के काम फिर शुरू हो रहे हैं। अभी अधिकारियों के मुताबिक कलालकुई मस्जिद से लेकर राधा गोविंद का बगीचा और आसपास के क्षेत्रों में काफी हिस्सों में नाला टेपिंग की लाइनें बिछाना है, लेकिन लोगों के कब्जे काफी अधिक होने के चलते उन्हें पहले समझाइश देने के साथ-साथ नोटिस दिए जा रहे हैं। घनी बस्ती होने के कराण वहां लाइन बिछाने का मामला कई दिनों से अटका है, जिसके चलते इस क्षेत्र में हर बार बारिश का पानी जमा हो जाता है। यही स्थिति सीतलामाता मंदिर, भाट मोहल्ला के समीप भी बनती है। करीब सौ से ज्यादा छोटे-बड़े मकानों के हिस्से बाधक हैं, जिन्हें इसी सप्ताह हटाने की तैयारी है। कई लोग सहमत हो गए हैं और उन्होंने अपने स्तर पर मकानों के हिस्से हटाने का आश्वासन भी निगम अफसरों को दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved