img-fluid

अब बकाया चुकाए बिना नहीं हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री

February 20, 2023

  • बिजली विभाग का नया नियम लागू

जबलपुर। बैंक के कर्ज की तरह अब बिजली के बकायादारों के राजस्व खसरे में बकाया राशि दर्ज होगी। ऐसे उपभोक्ताओं की जमीन की रजिस्ट्री बिना बकाया चुकाए नहीं हो सकेगी। शुरुआत डिफाल्टर बड़े बकाएदारों से होगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर सम्भाग के अधिकारियों को राजस्व अमले से इसके लिए सहयोग लेने को कहा है। बिजली कम्पनी बड़े बकायादारों की जमीन के खसरे और सम्पत्ति के सरकारी दस्तावेजों में यह उल्लेख कराएगी कि वह बिजली कम्पनी का बकाएदार है। इसमें एसडीएम से लेकर पटवारी तक की भूमिका रहेगी। प्रविष्टि किए गए खसरों को ऑनलाइन किया जाएगा। ताकिए खरीददार को भी इसकी जानकारी रहे।

एक लाख से बड़े बकाएदार
पहले चरण में सभी जिलों में एक लाख से अधिक की बकाया राशि वालों की पूरी जानकारी और उनकी सम्पत्ति की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है। यह कार्रवाई उन बिल चुकाने में हीलाहवाली करने वाली बड़ी औद्याोगिक इकाइयों के खिलाफ भी की जाएगी। जिस नाम से मीटर लगा होगाए उस व्यक्ति की सम्पत्ति के अलावा औद्योगिक इकाई के प्रोपराइटर पर पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं पर बकाया राशि

  • लो टेंशन लाइन के उपभोक्ता- 1892.60 करोड़ रुपए
  • हाई टेंशन लाइन के उपभोक्ता- 243.58 करोड़ रुपए

कुल जिले – 21

  • कुल उपभोक्ता – 65 लाख
  • कृषि उपभोक्ता – 12 लाख

बड़े बकाएदार राशि जमा करें इसलिए अब उनकी जमीन के खसरे और सम्पत्ति पर राजस्व विभाग की मदद से यह जानकारी दर्ज कराई जाएगी कि उन पर बिल बकाया है। जब तक वे बिल जमा नहीं करते तब तक उनकी सम्पत्ति की बिक्री नहीं हो सकेगी।
अशोक धुर्वे, सीजीएम कामर्शियल मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी

Share:

धारदार हथियार से किया हमला फिर पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट

Mon Feb 20 , 2023
तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सगड़ा में हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक की रक्तरंजिश लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह सगड़ा मैदान में कुछ लोगों ने खून से सनी लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved