img-fluid

अब वर्कशॉप में चल रही है निगम की देसी इंजीनियरिंग, साइकिल रिक्शा से निकालेंगे गाद

August 17, 2021

इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) ने कुछ दिनों पहले चेंबरों (chambers) की सफाई के लिए बड़े पैमाने पर लाखों के संसाधन (resources) खरीदे थे। वहीं वर्कशॉप विभाग (workshop department) अब ऐसे संसाधनों (resources) का विकल्प ढूंढने में लगा है। इसी के चलते वर्षों पुरानी साइकिल रिक्शा (old cycle rikshaw) पर चेंबरों (chamber) से गाद निकालने वाली मशीन बना दी गई है और इसका प्रयोग भी सफल रहा है। वहीं दूसरी ओर खटारा पड़ी मोटरसाइकिलों (motorcycle) पर छोटी गलियों से कचरा उठाने वाली गाडिय़ां तैयार की जा रही हैं। इसकी खासियत यह होगी कि 5 से 7 फीट छोटी गली (chotti gali) से भी इस गाड़ी से कचरा लाया जा सकेगा।
शहर में निगम द्वारा बड़े पैमाने पर जब ड्रेनेज लाइनों और चेंबरों की सफाई का अभिायन चलाया जाता है तो ऐसे में संसाधनों की कमी की बात सामने आती, जिसके चलते कुछ दिनों पहले निगम ने लाखों के संसाधन खरीदे थे। इनमें चेंबरों में उतरकर सफाई करने वाले रोबोट भी शामिल हैं, जिनके लिए अभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है। चेंबरों की सफाई का काम सबसे कठिन माना जाता है, क्योंकि कई बार कर्मचारी उसमें बनने वाली जहरीली गैस का शिकार होकर अचेत हो जाते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए निगम के वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे और उनकी टीम ने निगम के वर्कशॉप में पड़ी खटारा साइकिल रिक्शाओं (cycle rickshaws) से कचरापेटी हटाकर वैक्यूम पम्प फिट कर चेंबर की गाद निकालने वाले बॉक्स लगा दिए। इसे क्रेननुमा अंदाज में संचालित किया जाता है। लोहे की चेन से इसे बांधा गया है और चेंबरों में बॉक्स उतारे जाते हैं, जिनमें कि गाद निकाल ली जाती है। इसमें कोई ज्यादा लागत नहीं आई, सिर्फ 4 से 5 हजार के खर्च में ही वर्कशॉप में वर्षों पुरानी साइकिल रिक्शा गाद निकालने वाली मशीन (machine) बन गईं।


कमिश्नर की डाक बांटने वाली बाइक को छोटी कचरागाड़ी बना डाला
एक जमाने में कमिश्नर की डाक मोटरसाइकिल से तमाम विभागों को बांटने के लिए भेजी जाती थी। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल भंगार में तब्दील होकर ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास अटाले में फेंक दी गई। अब वर्कशॉप के अधिकारियों ने उसे लाकर चालू कर उस पर छोटी कचरागाड़ी बनाने का काम पूरा कर लिया है। इसके लिए मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बड़े एंगल लगाए गए हैं, जिसमेें छोटे-छोटे बॉक्स बनाकर कचरा उठाने के लिए लगाए जाएंगे।

Share:

कब लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण? जानें तिथि, समय व पौराणिक कथा

Tue Aug 17 , 2021
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। पौराणिक ग्रंथों में चंद्रमा का वर्णन मिलता है। चंद्रमा के बारे में वेद और पुराण में भी बताया गया है। चंद्रमा को सोम भी कहा जाता है। चंद्रमा भगवान शिव के भक्त हैं। चंद्रमा को भगवान शिव का विशेष स्नेह प्राप्त है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved