• img-fluid

    अब इनकम टैक्‍स विभाग मांगेगा 13 और जानकारियां, तैयार रखें अपना लेखा-जोखा, बदल गया रिटर्न फॉर्म

  • February 17, 2023

    नई दिल्‍ली: सरकार ने इस बार के बजट में इनकम टैक्‍सपेयर्स को कई सहूलियतें दी हैं तो कुछ निगरानी भी बढ़ाई है. केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी नए आयकर रिटर्न फॉर्म में काफी बदलाव किए गए हैं. इसमें क्रिप्‍टोकरेंसी से लेकर शेयर बाजार तक से जुड़ी कई और जानकारियों का खुलासा करना होगा. कुलमिलाकर अब आपके हर खर्च और निवेश पर इनकम टैक्‍स विभाग की नजर होगी और जरा सी गलती भारी पड़ सकती है. हालांकि, नए फॉर्म में व्‍यक्तिगत करदाताओं के लिए ज्‍यादा बदलाव नहीं हुए हैं.

    केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस बार आयकर रिटर्न फॉर्म को काफी जल्‍दी नोटिफाई कर दिया, ताकि बाद में टैक्‍सपेयर्स को आईटीआर भरने में भीड़ का सामना न करना पड़े. इससे पहले आईटीआर फॉर्म अमूमन मई-जून तक आता था, जिससे जुलाई में रिटर्न भरने वालों की काफी भीड़ जमा हो जाती थी और तकनीकी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता था. इस बार जल्‍दी फॉर्म आने की वजह से टैक्‍सपेयर्स वित्‍तवर्ष खत्‍म होते ही 1 अप्रैल से रिटर्न भर सकते हैं. सीबीडीटी ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 ही तय की है.


    अब करने होंगे ये खुलासे

    • नए आईटीआर फॉर्म में शेयर बाजार में इंट्र्रा डे ट्रेडिंग को अलग से दर्शाना होगा, जिसमें आपका कुल टर्नओवर और उससे हुआ मुनाफा शामिल होगा.
    • किसी ट्रस्‍ट को दिए दान पर आयकर की धारा 80जी में छूट ली है तो अब डोनर को यूनिक नंबर डालना होगा.
    • काटा गया टीसीएस किसी अन्‍य व्‍यक्ति से जुड़ा है, जिसे आपको ट्रांसफर करना है तो अब रिटर्न फॉर्म में भी इसे दर्शाना होगा.
    • कारोबारियों के लिए अब चुने गए रिजीम की जानकारी देनी होगी, ताकि उसे वापस नए रिजीम में जाने से रोका जा सके.
    • क्रिप्‍टो में निवेश करते हैं तो इससे होने वाले मुनाफे या नुकसान को भी रिटर्न में बताना पड़ेगा.

    पार्टनर फर्म के लिए भी खास नियम

    • नए रिटर्न फॉर्म में किसी पार्टनरशिप फर्म ने अगर नया पार्टनर जोड़ा है या पुराना रिटायर हुआ है तो इसकी भी जानकारी देनी होगी और बदलाव की डेट भी बतानी पड़ेगी.
    • रिश्‍तेदार या दोस्‍तों से एडवांस लिया है तो इसकी जानकारी भी आपके आयकर रिटर्न फॉर्म में शामिल होगी.
    • किसी ट्रस्‍ट के पूर्व में किए गए निवेश की जानकारी भी अब रिटर्न फॉर्म में शामिल होगी.
    • ट्रस्‍ट को मिले गुप्‍त दान का खुलासा भी जरूरी हो गया है. इस पर तय रकम से ज्‍यादा पर टैक्‍स लगेगा.
    • चंदा लेने वाले राजनीतिक दलों को अब चुनाव आयोग से मिली मान्‍यता का खुलासा रिटर्न फॉर्म में भी करना होगा.

    डिजिटल संपत्तियों पर टैक्‍स

    • क्रिप्‍टो के अलावा आप एनएफटी या अन्‍य वर्चुअल एसेट खरीदते या बेचते हैं तो उसकी भी जानकारी आईटीआर में देनी होगी.
    • जिन करदाताओं ने पहले नया रिजीम अपनाया था, उन्‍हें इसकी जानकारी अब आईटीआर में देनी होगी.
    • विदेशी बाजारों या संस्‍थागत निवेशकों के साथ पैसा लगाने वालों को भी इसे आईटीआर में दिखाना पड़ेगा.

    Share:

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत को हिंदू राष्ट् बनाने की मांग को नकारते हुए कहा यह संभव नहीं है

    Fri Feb 17 , 2023
    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की (To Make India A Hindu Nation) कई धर्म गुरुओं (Many Religious Leaders) की मांग को नकारते हुए (Rejecting the Demand) कहा कि यह संभव नहीं है (Said it is Not Possible) । उन्होंने यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved