संत नगर। उपनगर बैरागढ़ तथा खजूरी रोड पर स्थित होटल ढाबों तथा हुक्का लाउंज पर अब शराब पीने वालों की खैर नहीं होगी क्योंकि पुलिस प्रशासन के शीर्ष अफसर अब होटल रेस्टोरेंट लाउंज पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई करेंगे। और शराब पिलाने वालों तथा पीने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे। ऐसे में जिम्मेदार स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस प्रशासन के शीर्ष अफसरों को शिकायत मिली है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हुक्का लाउंज तथा रेस्टोरेंट में रात्रि 2 बजे तक ग्राहकों को खुले हम शराब परोसी जा रही है गत दिवस आबकारी विभाग ने भी क्लब कबाना में छापा मारकर वहां शराब पीने वालों के खिलाफ भी मुकदमे भी कायम किए है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से जहां पर स्थित होटल रेस्टोरेंट तथा हुक्का लाउंज में काफी समय से अवैध शराब लाने का कारोबार चल रहा है देर रात्रि तक यह होटल ढाबे खुले होने से वहा अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved