पंजाब: पंजाब में एक बार फिर गवर्नर और राज्य सरकार के बीच तनातनी तय है. भगवंत मान सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में गवर्नर के हस्तक्षेप को खत्म कर दिया है. विधानसभा ने आज “द पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ अमेंडमेंट बिल-2023” पास कर दिया. अब राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के चांसलर गवर्नर की बजाय चुने गए मुख्यमंत्री होंगे. बिल सर्वसम्मति से पास हुआ है, जिसे पारित करने के लिए गवर्नर के पास भेजा जाएगा.
बिल पर गवर्नर के हस्ताक्षर के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति प्रक्रिया की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के हाथों में होगी, जो विश्वविद्यालयों के चांसलर बन जाएंगे. इस बिल का मकसद राज्य के सभी 11 सरकारी विश्वविद्यालयों में चांसलर के पद से गवर्नर को हटाना है. इससे पहले विधानसभा में इस बिल को पास किया गया, जिसे शिरोमणि अकाली दल ने भी समर्थन दिया.
बिल पास हुआ था मुख्यमंत्री बन जाएंगे चांसलर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर वे वीसी की नियुक्ति नहीं कर सकते तो यह जनता द्वारा दिए गए जनादेश को खारिज करने जैसा होगा. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि प्रस्तावित बिल के तहत मुख्यमंत्री सभी राज्य विश्वविद्यालयों के नए चांसलर होंगे. अब वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए गवर्नर से न तो सलाह लेने की जरूरत होगी, और ना ही नामों का सुझाव ही उनके पास भेजा जाएगा.
सरकार और गवर्नर में नियुक्ति पर खींचतान
विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति को लेकर सरकार और गवर्नर के बीच भारी विवाद हो चुका है. इसके बाद से ही मान सरकार कोशिश में थी कि गवर्रन को चांसलर के पद से हटाया जाए. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित और राज्य सरकार के बीच और भी कई मुद्दों पर विवाद चल रहे थे. राज्य सरकार ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में वीसी की नियुक्ति को रद्द कर दिया था. बाद में राज्य सरकार ने पंजाब एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी में डॉक्टर एसएस गोसाल की वीसी के पद पर नियुक्ति को गवर्नर ने अवैध बताया था.
पंजाब में राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय
चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय को छोड़कर, पंजाब में अन्य सभी विश्वविद्यालय राज्य द्वारा संचालित हैं. राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में पटियाला में पंजाबी विश्वविद्यालय, अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, जालंधर में पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, फरीदकोट में बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved