• img-fluid

    अब सरकार का ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म 3टी पर है फोकस: पीयूष गोयल

  • August 24, 2022

    – गोयल ने कहा, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

    नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि अगर भारत (India) को सौ साल की उम्र में एक विकसित राष्ट्र (developed nations) बनना है, तो इसमें विदेशी व्यापार (foreign trade) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार का ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म (Trade, Technology and Tourism) 3टी पर फोकस (focus on 3T) है।


    पीयूष गोयल ने मंगलवार को वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम के साथ वाणिज्य विभाग के पुनर्गठन पर रिपोर्ट का विमोचन करने के बाद यह बात कही। अपने संबोधन में गोयल ने कहा कि पिछले कुछ साल से सरकार का निर्यात पर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि निर्यात पर विशेष ध्यान साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के तहत दिया गया है।

    वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अगर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनना है, तो विदेशी व्यापार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गोयल ने आगे कहा कि पहली बार हम 675 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब दुनियाभर के सभी मिशनों को 3टी यानी ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा था कि संचालन अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वचालन और अन्य तकनीकें भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए परिवर्तनकारी परिवर्तन के प्रमुख स्तंभ हो सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में कोरोना के 87 नये मामले, लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत

    Wed Aug 24 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87 नये मामले (87 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 51 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 020 हो गई है। वहीं, राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved