• img-fluid

    अब होगी हवाई तीर्थ यात्रा दर्शन को जाएगी सरकार

  • March 26, 2022

    • अगले महीने शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, हवाई जहाज से भी शुरू होगी यात्रा
    • पचमढ़ी में चिंतन बैठक से अमृत निकलना शुरू

    भोपाल। सतपुड़ा की खूबसूरत वादियां में बसे पचमढ़ी में शिवराज सरकार ने प्रदेश के विकास के रोडमैप को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इस मंथन से अमृत भी निकलने लगा है। बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जाएगी। अगले महीने ट्रेन से मुख्यमंत्री,मंत्री भी यात्रियों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। अगले महीने गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होंगी। तीर्थ दर्शन यात्रा के कुछ स्थलों को हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा से भी जोड़ा जाएगा। मंत्री समिति ने इसको लेकर सुझाव दिया। जिस पर सरकार अमल करेगी। चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक बिना किसी तामझाम के हो रही है। कई बार मंत्रियों की बैठक होती है तो ए.सी. टेंट, डोम पता नहीं क्या-क्या व्यवस्था करने की कल्पना होती है। लेकिन हमने तय किया है सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में स्थित यह अपनी पचमढ़ी इसके प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बैठकर इस प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे, कल शाम तक हमारा चिंतन चलेगा और लगातार हमको सोचना भी है फैसले भी करने हैं गहराई से चिंतन होगा और निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे, जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे। मंथन बैठक में मंत्रियों ने प्रजेंटेशन देना शुरू किया। पहले प्रजेंटेशन में ऊषा ठाकुर, नरोत्तम मिश्रा , विश्वास सारंग, विजय शाह , यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल ने भी प्रमुख सुझाव दिए।



    आज इन विषयों पर होगा मंथन
    पचमढ़ी में सरकार आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुन: शुरू करन, कन्या विवाह योजना को फिर शुरू करने। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 को लागू करने। राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने पर मंथन करेगी। साथ ही चिंतन बैठक में सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण। स्वास्थ्य विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण। जल-जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण। अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण। ओबीसी और सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण। प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण। सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण। गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण। कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा की जाएगी।

    Share:

    राजधानी पुलिस ने रचा इतिहास, एक रात में दो हजार बदमाश राउंडअप किए

    Sat Mar 26 , 2022
    11 सौ से अधिक पुलिस जवानों के साथ रात भर चली काम्बिंग गश्त भोपाल। राजधानी में पुलिस ने एक बार फिर इतिहार रच दिया है। एक रात में पुलिस ने करीब दो हजार बदमाशों को धर दबोचा। इसमें 492 वारंटी, 11 सौ संपत्ति संबंधी अपराधी सहित निगरानी,हिस्ट्री शिटर और गुंडा सूची के बदमाश शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved