भोपाल। सतपुड़ा की खूबसूरत वादियां में बसे पचमढ़ी में शिवराज सरकार ने प्रदेश के विकास के रोडमैप को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इस मंथन से अमृत भी निकलने लगा है। बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जाएगी। अगले महीने ट्रेन से मुख्यमंत्री,मंत्री भी यात्रियों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। अगले महीने गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के लिए ट्रेन रवाना होंगी। तीर्थ दर्शन यात्रा के कुछ स्थलों को हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा से भी जोड़ा जाएगा। मंत्री समिति ने इसको लेकर सुझाव दिया। जिस पर सरकार अमल करेगी। चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक बिना किसी तामझाम के हो रही है। कई बार मंत्रियों की बैठक होती है तो ए.सी. टेंट, डोम पता नहीं क्या-क्या व्यवस्था करने की कल्पना होती है। लेकिन हमने तय किया है सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में स्थित यह अपनी पचमढ़ी इसके प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बैठकर इस प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे, कल शाम तक हमारा चिंतन चलेगा और लगातार हमको सोचना भी है फैसले भी करने हैं गहराई से चिंतन होगा और निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे, जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे। मंथन बैठक में मंत्रियों ने प्रजेंटेशन देना शुरू किया। पहले प्रजेंटेशन में ऊषा ठाकुर, नरोत्तम मिश्रा , विश्वास सारंग, विजय शाह , यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल ने भी प्रमुख सुझाव दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved