भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए नित नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यहां तक कि सरकारें कई ऐंसी योजनाएं तक चला रही जिससे इस ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित हो। इसी तरह अब मध्य प्रदेश (MP) के स्कूलों में भगवान राम (lord ram) के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर परीक्षा आयोजित होने जा रही है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान और मध्य प्रदेश का संस्कृति विभाग (Tulsi Manas Foundation and Culture Department of Madhya Pradesh) दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन सूबे के सभी जिलों में कराने का विचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अयोध्या कांड के अलग-अलग प्रसंगों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। भगवान राम और उनके वनवास के समय जितने भी प्रसंग हुए हैं उन से जुड़े सवाल आएंगे । इस परीक्षा को पास करने वाले प्रतिभागियों को नगद इनाम के साथ अयोध्या तक हवाई यात्रा से भगवान श्री रामलला के दर्शन करवाए जाएंगे।
इस संबंध में वरिष्ठ नेता एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा का कहना है तुलसी मानस प्रतिष्ठान ने प्रस्ताव संस्कृति विभाग के पास भेज दिया है, जहां से जरूरी औपचारिकताओं के लिए शासन स्तर पर बातचीत भी शुरू हो गई है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved