• img-fluid

    अब इन दो कंपनियों के शेयर बेचने की तैयाररी में सरकार, मिलेंगे 1200 करोड़ रुपये

  • August 30, 2021

    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार (central government) ने वर्ष 2021-22 में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य (ambitious target) रखा है, यही वजह है कि बाजार से धन (money from the market) जुटाने के उद्देश्य से सरकार (central government) जल्द ही दो उर्वरक कंपनियों के शेयर को बेचने की तैयारी में है। सरकार इस साल दिसंबर के अंत तक दो उर्वरक कंपनियों RCF और NFL के शेयरों की बिक्री के जरिए बाजार से 1,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है।



    बता दें कि केंद्र सरकार ने अभी तक एक्सिस बैंक, एनएमडीसी लिमिटेड और हुडको में हिस्सेदारी बेचकर 8,300 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इसी कड़ी में अब सरकार ने जल्द ही दो उर्वरक कंपनियों के शेयरों को बेचने की तैयारी में है।
    गौरतलब है कि सरकार की फिलहाल NFL में 74.71 फीसदी और RCF में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश से महज 38,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, किन्‍तु कोरोना की वजह से सरकार विनिवेश के मोर्चे पर सफल नहीं हो पाई थी।

    Share:

    यमन : सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइल अटैक, 30 जवानों की मौत

    Mon Aug 30 , 2021
    सना। यमन (Yemen) के एक सैन्य हवाई अड्डे (military airport) पर रविवार सुबह हुए मिसाइल और ड्रोन हमले (missile and drone strikes) में 30 सैनिकों की मौत (30 soldiers killed) हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक अभ्यास(The attack took place when military exercises) के लिए जमा हुए थे। करीब 65 सैनिक घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved