मुजफ्फरनगर महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार… 5 लाख जुटे
मुजफ्फरनगर। कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ पिछले 9 माह से आंदोलन (Movement) कर रहे किसानों (Farmers) ने आज उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में महापंचायत (Mahapanchayat) बुलाकर हुंकार भरी और कहा कि अब कानून वापस लेने का मामला पुराना हो चुका है। अब हम सरकार बदलेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) द्वारा आयोजित इस किसान महापंचायत में देशभर के 300 किसान संगठन शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि इस महापंचायत में 5 लाख से ज्यादा किसान शामिल हो रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि महापंचायत में सिर्फ किसान ही नहीं, देश की दूसरी समस्या पर भी बात होगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार काले कानून वापस नहीं लेती हम घर नहीं लौटेंगे। अब हम सरकार को बदलने के लिए यहां आए हैं। उधर महापंचायत को देखते हुए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) सहित पूरे यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमारी पंचायत शांतिपूर्ण तरीके से होगी। अगर किसानों को मुजफ्फरनगर आने से रोका तो प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) को इसके परिणाम भुगतना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved