भोपाल रेल मंडल का बड़ा फैसला
भोपाल। भोपाल रेल मंडल (Bhopal rail division) ने ग्रामीण क्षेत्र (rural area) के यात्रियों (passengers) को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों (trains) में एक बार जनरल बोगी (general bogie) जोडऩे का ऐलान किया है। कोरोना काल (corona call) के चलते पिछले 2 साल से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों से जनरल बोगी को हटा दिया गया था, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को यातायात (traffic) करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
फैसले के तहत भोपाल ( Bhopal) से गुजरने वाली इटारसी (Itarsi), प्रयागराज (Prayagraj), झमकी एक्सप्रेस के अलावा भोपाल-ग्वालियर, आधारतल, हबीबगंज एवं इटारसी, भोपाल सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) में जनरल कोच लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के यात्री स्टेशन (stations) से टिकट (tickets) ले सकते हैं। कोरोना के चलते स्टेशन से टिकट लेने पर रोक लगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved