इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने कान्ह (Kanh) और सरस्वती नदी ( Saraswati River) के कई हिस्सों में पिछले दिनों पौधे (Plants) लगाने का काम शुरू किया था। कुछ हिस्सों में काम पूरा करने के बाद इसी बीच निगम ने यह कार्य अब वन विभाग ( Forest Department) को सौंप दिया है। वन विभाग ( Forest Department) किसी एजेंसी व अपनी टीम के माध्यम से यह कार्य पूरा कराएगा। कान्ह (Kanh) और सरस्वती ( Saraswati River) के कई हिस्सों में लगाए गए पौधों (Plants) की पांच साल तक देख-रेख भी संबंधित एजेंसी ही करेगी।
पिछले दिनों नगर निगम (Municipal Corporation) ने अपने स्तर पर पौधारोपण (Plantation) का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया है। इसके चलते सवा लाख पौधे शहर के अलग-अलग चौराहों (Squares) और क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। वहीं नदी-नालों के किनारों पर भी पौधारोपण (Plantation) भी शुरू होना है। इसके चलते निगम ने गणगौर घाट, संजय सेतु, जयरामपुर कालोनी सहित कई स्थानों पर पौधारोपण (Plantation) कर दिया था, लेकिन अधिकांश हिस्सों में काम बाकी होने के चलते वन विभाग ( Forest Department) को यह कार्य सौंप दिया गया। उद्यान विभाग ( Horticulture Departmen) के प्रभारी अधिकारी कैलाश जोशी के मुताबिक वन विभाग ( Forest Department) को अब कान्ह (Kanh) के कई हिस्सों में पौधे (Plants) लगाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और इनका भुगतान भी निगम की ओर से वन विभाग ( Forest Department) को किया जाएगा। वन विभाग ( Forest Department) अपने स्तर पर अथवा किसी एजेंसी ( Agency) के माध्यम से आने वाले दिनों में कान्ह और सरस्वती के हिस्सों में पौधारोपण शुरू करने वाला है।
इन स्थानों पर होगा पौधारोपण
अधिकारियों के मुताबिक कान्ह (Kanh) और सरस्वती नदी ( Saraswati River) के कई हिस्सों में पौधारोपण (Plantation) होना है। इसके लिए अलवासा, बिजलपुर, लालबाग, कर्बला के आसपास का क्षेत्र, बाराभाई क्षेत्र और खातीपुरा से लेकर कई स्थान पौधारोपण (Plantation) के लिए निगम ने वन विभाग ( Forest Department) को बताए हैं, जहां आने वाले दिनों में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाने का काम होगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पौधारोपण (Plantation) का कार्य विभाग करेगा या किसी अन्य एजेंसी ( Agency) के माध्यम से कराएगा। पांच सालों तक इसका मेंटेनेंस भी संबंधितों को संभालना होगा।
10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने की योजना
कान्ह (Kanh) और सरस्वती Saraswati River) के हिस्सों में अलग-अलग दुर्लभ प्रजातियों के पौधे लगाने की तैयारियां चल रही हैं। निगम अधिकरियों का कहना है कि कान्ह और सरस्वती के कई हिस्सों में करीब 10 हजार पौधे लगाए जाने की तैयारी है। अब तक निगम कई स्थानों पर पौधारोपण (Plantation) तो कर देता था, लेकिन देख-रेख नहीं होने के चलते पौधों की दुर्दशा हो जाती थी। इसीलिए इस बार वन विभाग से योजना बनवाकर कार्य करवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved