इन्दौर। शहरभर में नगर निगम की टीमें फुटपाथ और सडक़ों के कब्जे मुक्त कराने में जुटी हैं। इसी के चलते कल शाम को निगम की टीमों ने लोहारपट्टी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर सडक़ किनारे सामान फैलाने वालों को चेतावनी दी। इसी के चलते कुछ लोगों ने सामान हटा दिया तो कुछ डटे हुए हैं। निगम एक, दो दिन में वहां बड़ी कार्रवाई करने वाला है।
मध्य क्षेत्र से लेकर कई प्रमुख मार्गों की सडक़ों पर रिमूवल टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है और इसके चलते कई जगह विवाद भी हो रहे हैं। अब झोनलों के माध्यम से भी यह अभियान शुरू हो गया है। जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, आड़ा बाजार, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, शकर बाजार, गोराकुंड से लेकर कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां निगम की टीमें नियमित पहुंच रही हैं, ताकि सडक़ों पर कब्जे ना हो।
कल शाम को लोहारपट्टी से लेकर मल्हारगंज, इतवारिया बाजार, जिंसी और बड़ा गणपति तक के हिस्सों में निगम की टीमों ने मुनादी कर लोगों को चेतावनी दी कि सडक़ किनारे अथवा फुटपाथ पर सामान रखा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और साथ ही रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा, जो किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। मुनादी के बाद उक्त क्षेत्रों में कई जगह व्यापारियों द्वारा सडक़ों पर फैलाया गया अपना सामान हटा लिया गया, लेकिन कई दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था। इनमें खासकर लोहारपट्टी की सडक़ के दोनों हिस्से हैं, जहां सडक़ पर प्लास्टिक की कोठियां, पलंग और कई अन्य सामान बिक्री के लिए रखा जाता है, जिसके कारण सडक़ पर ट्रैफिक अवरुद्ध होता है। पूर्व में भी निगम की टीमें कार्रवाई कर चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved