भोपाल। प्रदेश में पर्यटन विभाग अब गांवों में पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहा है। शहरी शोर-शराबे से दूर अब लोग गांवों में भी ठहर सकेंगे और ग्रामीण भारत को करीब से देख सकेंगे। इसके लिए गांवों में स्टे होम बनाने पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत ग्रामीणों को 2 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में पर्यटन स्थलों के पास वाले 100 गांवों में कार्य किया जा रहा है। इन गांवों में पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved