• img-fluid

    अब ग्रामीण पर्यटन पर सरकार का फोकस

  • August 09, 2022

    • गांवों में स्टे होम बनाने पर सरकार देगी 2 लाख तक का अनुदान

    भोपाल। प्रदेश में पर्यटन विभाग अब गांवों में पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहा है। शहरी शोर-शराबे से दूर अब लोग गांवों में भी ठहर सकेंगे और ग्रामीण भारत को करीब से देख सकेंगे। इसके लिए गांवों में स्टे होम बनाने पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत ग्रामीणों को 2 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में पर्यटन स्थलों के पास वाले 100 गांवों में कार्य किया जा रहा है। इन गांवों में पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।



    इसमें एक हजार परिवारों के माध्यम से पर्यटकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए होम स्टे कमरों का नवीन निर्माण/उन्नयन किया जाएगा। इस प्रकार 100 गांवों में अधोसंरचना निर्माण में मप्र टूरिज्म विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विकास के लिए चयनित गांवों में होम स्टे निर्माण/उन्नयन की स्थापना लागत का 40 फीसदी प्रतिशत अनुदान, नवीन होम स्टे निर्माण के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तथा विकसित करने के लिए अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपए दिया जाता है।

    Share:

    सरकार ने प्रोविजनल फायर एनओसी जारी करने पर लगाई रोक

    Tue Aug 9 , 2022
    बिल्डिंग का काम पूरा होने पर दी जाएगी फायर एनओसी भोपाल। प्रदेश में अस्पताल एवं अन्य इमारतों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने प्रोविजनल फायर एनओसी जारी करने पर रोक लगा दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि फायर अथारिटी के द्वारा एक वर्ष के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved