भोपाल। मनमाने आंकलित खपत के बिजली बिल से परेशान मप्र के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश में अब आंकलित खपत वाले बिल बंद होंगे। बिजली विभाग अब आंकलित खपत के बिल जारी नहीं करेगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश की बिजली कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अब आंकलित खपत वाले बिल देने पर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ऊर्जामंत्री तोमर ने कहा कि बिना जांच किये उपभोक्ता को आंकलित खपत के बिल नहीं दिए जाएंगे। आंकलित खपत का यदि बिल दिया, तो अधिकारी यह जांच ले उस घर में खपत है या नहीं है। तोमर ने साफ कहा कि खपत वेरिफाई होने के बाद ही बिल जारी होगा। बिना जांच किये बिल देने और ऐसे कनेक्शन काटने पर अधिकारी ही कनेक्शन जोडऩे जाएंगे। इस कदम से आंकलित बिल से परेशान प्रदेश भर के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved