• img-fluid

    अब टीवी पर हर हफ्ते नहीं मिलेगा हंसी का डोज, जल्द बंद हो सकता है ‘द कपिल शर्मा शो’

  • March 25, 2022

    मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ हाल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कास्ट को शो पर प्रमोशन के लिए न बुलाने की वजह काफी सुर्खियों में रहा था। इसी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते ट्विटर पर बायकॉट कपिल शर्मा शो तक ट्रेंड करने लगा था। ये विवाद तो खत्म हो गया, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कपिल का शो जल्द ही बंद होने वाला है। इसका मतलब ये है कि अब दर्शकों को हर हफ्ते हंसी का डोस नहीं मिल पाएगा।

    ‘द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे गेस्ट बनकर आते हैं और खूब मनोरंजन होता है। ऐसे में अब कपिल के एक पोस्ट के बाद से शो के बंद होने की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है।


    कपिल ने पोस्ट शेयर करने के साथ लिखा है कि साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी। ये टूर 11 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। कपिल के इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शो कुछ समय के लिए बंद होगा। हालांकि उसके बाद शो फिर से नए सीजन के साथ वापस लौटेगा। ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल के अलावा कीकू शीरदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह दर्शकों का मनोरंजन करते है।

    आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से जब कहा गया था कि वह कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करे, तो उन्होंने कहा था कि फिल्म में बड़े सितारे न होने की वजह से उन्हें शो पर नहीं बुलाया गया। इसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि अनुपम खेर ने कपिल के बचाव में आकर यह बताया था उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन इतनी संवेदनशील फिल्म को वहां प्रमोट करना सही नहीं रहता, इसलिए उसे स्वीकार नहीं किया गया।

    Share:

    इस हफ्ते मनोरंजन के लिए आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, जाने कहां और कब होंगी रिलीज

    Fri Mar 25 , 2022
    मुंबई। इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और थिएटर में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जहां एक तरफ थिएटर्स पर ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ और ‘गंगूबाई’ जैसी हिट फिल्में आईं वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर अजय देवगन की ‘रूद्रा’ ने भी धमाल मचाया। इस हफ्ते भी ओटीटी और थिएटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved