गुना। कैंट थाना पुलिस ने कबाड़ी से भरे ट्रक को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी कि अचानक ही 2 दिन से लगातार गुना में अशांति का माहौल बना हुआ था 2 दिन बाद एक बार फिर अब पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय व नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ट के द्वारा एक शिकायती आवेदन सोंपते हुए मांग की है कि कबाड़े से भरे ट्रक में जो सामान मिला है उसकी निष्पक्ष जांच की जाए कि आखिर सरकारी विभागों का सामान कबाड़ी की दुकान पर कैसे पहुंचा कवाड़े के अवैध कारोबार के पीछे कौन-कौन है उनके नामों का खुलासा होना चाहिए, कांग्रेसियों ने कहा कि ट्रक ड्राइवर के पास अवार्ड के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज कागजात यार रसीद नहीं मिली है। एक नामचीन कबाड़ी पुलिस के नाम की वसूली विभिन्न कबाडियों से करता है और पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी इस बात की गारंटी ली जाती है लेकिन अब कबाड़े से भरा ट्रक पकड़ा होने के बाद उक्त कबाड़ी अपने आप को बचाने में लगा हुआ है। हालांकि पुलिस को भी उक्त नामचीन बड़े कबाड़ी की जानकारी है सूत्र बताते हैं कि फि़लहाल पुलिस बड़े कबाड़ी को बचाने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्यवाही का भरोसा
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष नपा के द्वारा शिकायती आवेदन सौंपने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के द्वारा कांग्रेसियों को मामले की निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved