img-fluid

बिजली बिल भरते ही अब तुरंत जुड़ जाएगा कटा हुआ कनेक्शन

December 06, 2024

  • इंदौर में कम्पनी ने की ऑटोमेशन प्रक्रिया की शुरुआत

इंदौर। बिजली कम्पनी का कहना है कि शहर में अधिकांश कनेक्शन स्मार्ट मीटर से जोड़ दिए गए हैं, जिनमें अब ऑटोमेशन प्रणाली शुरू हो गई है और अगर किसी उपभोक्ता ने बिजली का बिल नहीं भरा तो सिस्टम में राशि बकाया होने पर कनेक्शन कट जाता है, लेकिन अगर राशि जमा कर दी तो कुछ ही मिनटों में कनेक्शन ऑटोमैटिक जुट भी जाता है।


मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की एमडी रजनी सिंह के मुताबिक ऑटोमेशन की यह सुविधा 2020 से 2024 तक लगे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिल रही है, जिसमें कम्पनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा, पेमेंट गेटवे सिस्टम और स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट ब्रांच को एक-दूसरे से रियल टाइम जोड़ दिया गया है, जिससे अब बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं की नियत तिथि तक बिल राशि जमा करने के साथ उस बारे में लगातार संदेश भी मोबाइल फोन के जरिए भिजवाती है और उसके बाद भी अगर उपभोक्ता बिजली बिल की राशि जमा नहीं करता है तो कनेक्शन ऑटोमैटिक कट जाता है। लेकिन अगर उपभोक्ता ने उसके बाद राशि जमा कर दी है तो कुछ ही मिनट में कनेक्शन पुन: ऑटोमैटिक जुड़ भी जाता है। यह सुविधा 7 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दी जाने लगी है और कनेक्शन काटने-जोडऩे सहित कुछ बिल भी मोबाइल या कम्प्यूटर पर नजर आता है।

Share:

अब केबल कार का सपना, ढाई किलोमीटर के रूट पर ही खर्च होंगे 250 करोड़

Fri Dec 6 , 2024
इंदौर (Indore)। एक तरफ बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई, तो दूसरी तरफ मेट्रो प्रोजेक्ट में अंडरग्राउंड रुट को लेकर भी खींचतान मची रही। अब हवाई ट्रेन के बाद केबल कार का सपना इंदौर को दिखाया जा रहा है, जिसको अमल में लाया जाना अत्यंत महंगा साबित होगा, क्योंकि प्रति किलोमीटर 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved