खजूरी बाजार से गोराकुंड जाने वाली सडक़ पूरी तरह बंद की, ऊपर से मलबा गिरने के कारण पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित
इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) की सडक़ के लिए अब तक निचले छोर पर तोडफ़ोड़ चल रही थी। अब बड़ी बिल्डिंगों में कल से तोडफ़ोड़ शुरू हो गई है। खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) के राजगुरु काम्प्लेक्स (Rajguru Complex) में टावरों (Towers) पर हो रही तोडफ़ोड़ का मलबा (Debris) नीचे गिरने के कारण रोड बंद कर दिया गया है। यहां तक कि पैदल आवागमन रोकने के लिए भी वहां मजदूरों ( Laborers) को तैनात किया गया है।
खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) में कई बड़ी इमारतें हैं, जहां पिछले दिनों निगम ने निशान लगाए थे और अब तक वहां दुकानों के हिस्से तोड़े जा रहे थे, लेकिन अब ऊपरी छोर पर भी तोडफ़ोड़ बड़े पैमाने पर कल शाम से शुरू हो गई है। वहां बने राजगुरु काम्प्लेक्स (Rajguru Complex) का करीब 10 फीट से ज्यादा हिस्सा बाधक है, जिसे हटाने का काम चल रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग पर बने कई टावर और दुकानों के हिस्से तोडऩे के दौरान सडक़ों पर मलबा गिर रहा था, जिसके चलते यातयात पुलिस (Traffic Police) ने पहुंचकर पूरा मार्ग बंद करा दिया और बैरिकेड््स लगा दिए। वहां आसपास की अन्य इमारतों में ऊपरी मंजिलों के हिस्से तोड़े जा रहे हैं, जिनका मलबा सीधे सडक़ों पर आकर गिर रहा है। इसी के चलते कई लोगों द्वारा सडक़ों पर मजदूरों को खड़ा किया गया है, ताकि वे पैदल आवागमन कर रहे लोगों को एक ओर से जाने से रोक रहे अथवा सतर्क कर रहे हैं। करीब तीस से चालीस इमारतें खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) से लेकर गोराकुंड (Gorakund) के बीच हैं, जिनमें कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved