नई दिल्ली। आपने ये खबर पहले भी सुनी होगी कि अब स्विगी (Swiggy) आपके खाने के ऑर्डर (Online Food Order) की डिलीवरी ड्रोन की मदद से करेगा. अब ये इंतज़ार भी खत्म होने को है. स्विगी अब किराने के सामान और बाकी ज़रूरी सामानों की ड्रोन डिलिवरी के लिए ड्रोन सर्विस देने वालों से आरएफपी (Request For Proposal) बोलियां (bids) आमंत्रित कर रहा है। यह सेवाएं फिलहाल 6 महीने के लिए ही ली जा रही हैं।
स्विगी ने लिंक्डइन पर पोस्ट किया है कि यह बोली लगाने का समय है. हम ड्रोन सेवाओं के लिए बिडर आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि हम अलग-अलग जगहों पर ग्रॉसरी और बाकी ज़रूरी सामानों की डिलिवरी कर सकें. यह फिलहाल 6 महीने के लिए होगा, बाद में इसमें संशोधन भी किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी rfp.swiggy.in पर उपलब्ध है. ये सबमिशन 22 फरवरी से 2 मार्च, 2022 के बीच ही किए जा सकते हैं।
उधर, ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी अपने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि लंबे समय से ग्रॉसरी और बाकी सामानों की एरियल डिलीवरी का सपना देखा जा रहा था और अब ड्रोन स्पेस में इसे साकार करने का दिलचस्प समय है! स्विगी कई शहरों में किराने और ज़रूरी सामानों के लिए ड्रोन की सेवाओं के लिए आरएफपी आमंत्रित कर रहा है।
बता दें कि सिर्फ स्विगी ही नहीं बल्कि बहुत सी कंपनियां अप होम डिलिवरी के लिए ड्रोन की मदद ले रही हैं. इसी साल के शुरुआत में खबर आई थी कि लास्ट माइल डिलीवरी कंपनी Zypp Electric ने भी ड्रोन लॉजिस्टिक्स सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस कंपनी ने TSAW Drones के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी अभी पहले फेज में 200 ड्रोन मार्केट में उतारने जा रही है. ये ड्रोन अभी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में डिलीवरी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved