• img-fluid

    विनेश फोगाट मामले में अब इस दिन आएगा फैसला, CAS कोर्ट ने आगे बढ़ाई तारीख

  • August 14, 2024

    पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के बाद अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मामले (Case) में फैसला (Verdict) आना बाकी है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (Court of Arbitration for Sports.- CAS) को अपना फैसला मंगलवार को सुनाना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. अब कोर्ट का फैसला 16 अगस्त को रात 9.30 बजे आएगा. यदि यह फैसला विनेश के पक्ष में आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा. जबकि खिलाफ आया तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी।


    इस फैसले का डिटेल ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया है. डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (Dr Annabelle Bennett AC SC) इस मामले में फैसला सुनाएंगी. बता दें कि पहले CAS ने फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त का दिन रखा था. आमतौर पर एड-हॉक पैनल को फैसला सुनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है. लेकिन इस मामले में फैसला सुनाने के लिए लंबी तारीख रखी।

    आखिर यह मामला क्या है और कैसे शुरू हुआ है? दरअसल, पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 6 अगस्त को ही लगातार 3 मैच खेलकर 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त की रात को होना था, लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था।

    इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया. उनकी पहली मांग तो यही थी कि उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलने की अनुमति दी जाए. मगर नियमों का हवाला देते हुए उनकी यह मांग तुरंत ही नामंजूर कर दी थी. इसके बाद विनेश ने अपील करते हुए कहा कि उन्हें इस इवेंट में सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए।

    पहलवान विनेश ने रेसलिंग से लिया संन्यास
    7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेला गया. इसके बाद अगले दिन विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। विनेश फोगाट ने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई. मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

    कॉमनवेल्थ में 3 गोल्ड जीत चुकी हैं विनेश
    विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे. इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था। एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम किए. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट अब तक 2 बार ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी हैं.

    Share:

    UP : किसान ने फसल बचाने खेत में तारबाड़ कर लगाया था करंट, चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

    Wed Aug 14 , 2024
    कुशीनगर । यूपी (UP) के कुशीनगर (Kushinagar) में खेत की फसल (crop) को नीलगाय से बचाने के लिए एक किसान (Farmer) ने तारबाड़ लगाई और उसमें करंट (Current) दौड़ा दिया। किसान का ऐसा करना मामा-भांजे समेत तीन युवकों के लिए जानलेवा हो गया। तारबाड़ के करंट की चपेट में आकर तीनों युवकों की दर्दनाक मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved