इस समय की आर्थिक नगरी इंदौर की सड़कों पर ट्राफिक रोककर डांसिंग गर्ल (dancing girl) और बॉय के वीडियों खूब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस एक की जांच पूरी नहीं कर पाती कि दूसरा वीडियो वायरल होने लगता है। कुछ समय पहले इंदौर में इंदौर में डांसिंग गर्ल का वीडियो जमकर वायरल हुआ था कि अब छतरपुर से एक और वीडियो सामने आया है, हालांकि, इस वीडियो में युवती सड़क के बजाए मंदिर के गेट के सामने डांस करती हुई दिख रही है। जिसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने विरोध भी शुरू कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद इसके विरोध में बजरंग दल उतर आया है। बजरंग दल का कहना है कि हिंदू संस्कृति को बदनाम करने वाले लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है। वीडियो छतरपुर का जनराय टोरिया मंदिर बताया जा रहा है। युवती भी यहीं की रहने वाली है। वीडियो में सेकेंड हैंड जवानी गाना बज रहा है, जिस पर युवती मंदिर के गेट पर डांस करती हुई दिख रही है।
यहां तक कि इस वीडियो को युवती ने अपने इंस्टाग्राम पर यूट्यूब पर अपलोड करती है। उसके करीब 25 लाख फॉलोवर हैं जो इस समय वीडियो को खूब देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
इस संबंध में जनराय टोरिया मंदिर के पंडित भगवानदास का कहना है कि यहां इस के वीडियो बनाना बहुत गलत है। मठ, मंदिर और आश्रम को बदनाम न किया जाए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
युवती आरती साहू का कहना है कि उस वीडियो में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसका विरोध होना चाहिए। वीडियो पूरी सभ्यता से बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved