• img-fluid

    अब पूरे शहर में अपनी जमीनें चिह्नित करेगा निगम

  • July 19, 2021

    • खाली पड़ी जमीनों पर हो रहे हैं कब्जे
    • लीज की जमीन और ग्रीन बेल्ट की जमीनों का भी नए सिरे से रिकार्ड बनेगा

    भोपाल। नगर निगम (Nagar Nigam) के पास अपनी खुद की जमीनों का व्यवस्थित रिकार्ड नहीं होने के चलते कई बार परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है, उन जमीनों पर लोग कब्जा कर लेते हैं और इसकी जानकारी बाद में लगती है। इसी के चलते अब निगम की विभिन्न स्थानों पर खाली पड़ी जमीनों, कम्युनिटी हॉल, ग्रीन बेल्ट, लीज की भूमि आदि का व्यवस्थित रिकार्ड बनाने के साथ-साथ जमीनों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। आने वाले दिनों में दल गठित कर यह कार्य तेजी से कराया जाएगा।
    सूत्रों के अनुसार शहर के कई कम्युनिटी हॉल की जानकारी ही निगम को नहीं है और न ही निगम में अब इसका व्यवस्थित रिकार्ड है। इसके चलते कई बार रिकार्ड नहीं होने पर परेशानियां होती हैं। पिछले दिनों कुछ जमीनों के मामले में ऐसी ही स्थिति बनने पर अब रिकार्ड व्यवस्थित करने और उन्हें चिह्नित करने की कवायद शुरू की जा रही है। नगर निगम अधिकारियों (Municipal Officers) के मुताबिक शहर में पहले नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी हॉल (Community Hall) बनाए गए थे। उनमें से कुछ कम्युनिटी हॉल पर कब्जे होने की शिकायतें आई हैंं। वहीं नदी-नालों किनारों के हिस्सों पर ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर भी बड़े पैमाने पर कब्जे हो गए। अब निगम को अपनी जमीनों की याद आई है। ऐसे में निगम को अपनी ही जमीनों से कब्जे हटाने के लिए खूब मशक्कत करना पड़ेगी।

    पुराना रिकार्ड खंगालकर अब मौका देखने जाएंगे
    अधिकारियों के मुताबिक निगम की सम्पत्तियों की पड़ताल करने के लिए अलग-अलग विभागों से निगम की भूमियों के संबंध में रिकार्ड मंगवाया गया है। उनकी पड़ताल करने के बाद दस्तावेज लेकर टीमें मौके पर निरीक्षण करने जाएंगी। इसके लिए जोन 1 से लेकर 19 तक अलग-अलग दल गठित किए जाएंगे।

    नया रिकार्ड बनेगा और फिर होगी तोडफ़ोड़
    नगर निगम के पास मौजूद पुराने रिकार्ड को खंगालने के साथ-साथ मौका निरीक्षण कर जो रिपोर्ट तैयार होगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार होगी। आला अधिकारियों का कहना है कि निगम की अधिकांश ग्रीन बेल्ट और लीज की जमीनों पर कब्जे होने की जानकारियां सामने आई हैं, लेकिन मौका निरीक्षण के बाद और स्थितियां स्पष्ट होंगी। इसके बाद निगम द्वारा नया रिकार्ड बनाकर कब्जा की गई जमीनों को खाली कराने का काम शुरू किया जाएगा।

    Share:

    शारीरिक-मानसिक दोनों तरह से रहना है स्वस्थ तो रोजाना कीजिए यह काम, बढ़ेगी एकाग्रता

    Mon Jul 19 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना काल में सुरक्षात्मक दृष्टि से लगे लॉकडाउन के कारण लोगों की नियमित दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है। लोगों का सुबह वॉक पर जाना इस समय न के बराबर हो गया है जिसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ सेहत के लिए काफी नुकसानदायक बताते हैं। इसी से संबंधित हाल ही में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved