• img-fluid

    अब 29 गांवों की सडक़ों के लिए निगम बनाएगा पैकेज

  • October 20, 2022

    • आज कुमेड़ी और एमआर 10 को जोडऩे वाली सडक़ को 1 करोड़ 80 लाख से बनाने के लिए भूमिपूजन

    इंदौर। नगर निगम अब 29 गांवों की सडक़ों की भी न केवल दशा सुधारेगा, बल्कि कई जगह नई सडक़ें भी बनाएगा। इसके लिए अलग से पैकेज तैयार किया जा रहा है, जो नवंबर तक तैयार हो जाएगा। आज कुमेड़ी गांव की सडक़ को करीब पौने दो करोड़ की लागत से नया बनाने के लिए भूमिपूजन होगा।

    नगर निगम ने शहरी सीमा क्षेत्र में शामिल किए गए 29 गांवों में भी अब विकास कार्यों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई गांवों में पहले ही तमाम कार्य कराए गए थे, लेकिन सडक़ों के काम काफी पेंडिंग थे, जिसके चलते पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों को 29 गांवों की बदहाल सडक़ों की रिपोर्ट बनाने को कहा था। कई ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की हालत बदतर हो गई है और वहां आने वाले दिनों में नई सडक़ों के काम शुरू होंगे। निगम द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ-साथ स्मार्ट सिटी एरिया में सडक़ें बनाने के काम तेजी से किए जा रहे हैं और कई जगह दीपावली बाद सडक़ों के नए कार्य शुरू होना हंै।


    जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक 29 गांवों की बदहाल सडक़ों को बनाने के लिए महापौर के निर्देश पर जनकार्य विभाग के अफसर नई सडक़ बनाने का पैकेज अलग से तैयार कर रहे हैं, जो अगले महीने न केवल पूरा हो जाएगा, बल्कि कई जगह काम भी शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज एमआर-10 से होटल निर्वाणा, कुमेड़ी गांव वाले मार्ग की नई सडक़ बनाने का भूमिपूजन होगा। इस सडक़ का कुछ हिस्सा सांवेर विधानसभा में तो कुछ शहरी क्षेत्र में है। मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला और अन्य की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन होगा। सडक़ 25 फीट चौड़ी बनाई जाएगी, जिसकी लागत 1 करोड़ 80 लाख रुपए है।

    Share:

    मुंबई से आने का साढ़े 4 हजार किराया

    Thu Oct 20 , 2022
    खुलेआम वसूल रहे ट्रेवल्स संचालक, लेकिन नहीं हो पा रही कार्रवाई इंदौर। दिवाली (diwali) का पर्व शुरू होने को है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगी दिवाली अगर किसी को पड़ रही है तो वो इंदौर (indore) से बाहर जाकर नौकरी करने वालों को। पुणे (pune) और मुंबई (mumbai) से आने वाली बसों (buses) के ऑपरेटरों (operators) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved