इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत निगम (Corporation) द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बहुमंजिला इमारतों (Multi-storey buildings) के निर्माण करवाए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। अभी भी हालांकि कई आवास खाली भी पड़े हैं। आज सुबह आयुक्त सिंदोड़ा स्थित निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा, संतोषी गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा सिंदोडा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के फेस टू का निर्माण कार्य धीमी गति होने से निर्माणकर्ता एजेंसी पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सीवरेज के निपटान हेतु एक माह में एसटीपी प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved