एमवाय अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल और दवा बाजार के साथ-साथ कई स्थानों पर किया सेनिटाइजेशन
इन्दौर। पिछले साल नगर निगम (Municipal Corporation) ने कोरोना काल के दौरान शहरभर में सेनिटाइजेशन (Sanitization) का काम शुरू किया था। अब फिर कल शाम से यह कार्य शुरू किया गया है। पहले दौर में 30 से ज्यादा वाहनों को सेनिटाइजेशन के कार्य में लगाया गया है। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) , सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल (Super Specialty Hospital) और दवा बाजार से लेकर माइक्रो कंटेन्मेंट झोन (Micro Containment Zone) में भी सेनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य आज दिनभर किया जाएगा।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कई वाहनों पर सेनिटाइजेशन (Sanitization) के प्रबंध किए थे। इनमें ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर छोटे टैंकर शामिल हैं, जिन्हें वर्कशॉप में इसके लिए तैयार किया गया था। गत वर्ष बड़े पैमाने पर ऐसे वाहन तैयार हुए थे और उनके माध्यम से शहर के कई स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य दिन-रात चल रहा था। पिछले कई दिनों से निगम द्वारा सेनिटाइजेशन (Sanitization) कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन आला अफसरों की हरी झंडी मिलने के बाद कल शाम से इस काम को शुरू कर दिया गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल ट्रैक्टर- ट्रैंकरों के माध्यम से सेनिटाइजेशन शुरू हुआ है। कल शाम को एमवाय अस्पताल के विभिन्न परिसरों से लेकर बाहरी प्रांगण और बगीचों के आसपास सेनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य किया गया। वहीं दूसरी ओर कई कर्मचारियों की मदद से शवदाहगृह और अस्पताल की विभिन्न लैबों के आसपास भी यह कार्य चलता रहा। इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल (Super Specialty Hospital), दवा बाजार में भी सेनिटाइजेशन (Sanitization) किया गया। आज से कई माइक्रो कंटेन्मेंट झोन (Micro Containment Zone) वाले क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन (Sanitization) शुरू किया जाएगा। फिलहाल निगम ने 30 वाहन इसके लिए तैयार किए हैं। जरूरत पडऩे पर इनकी संख्या दोगुनी भी की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved