ठेकेदार फर्मों को दिए निर्देश, लाइनों की शिफ्टिंग सहित अन्य कारणों से कुछ विलंब भी हुआ
इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा चार ओवरब्रिजों का निर्माण कुछ समय पूर्व शुरू करवाया था। हालांकि भंवरकुआं चौराहा पर बीआरटीएस (BRTS) की लेन में यातायात चलाने की अनुमति मिलने में थोड़ा समय हाईकोर्ट से लगा। इसी तरह खजराना चौराहा के फ्लायओवर के लिए नगर निगम को लाइनों की शिफ्टिंग में समय लग गया। हालांकि अभी भी यह कार्य चल रहा है। इसके चलते प्राधिकरण ने अब अपने चारों निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का काम दिन के साथ-साथ रात में भी चलाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार फर्मों को दिए हैं, ताकि मानसून से पहले फाउंडेशन सहित कई कार्य पूरे हो जाएं और जो समय खराब हुआ उसकी भी प्रतिपूर्ति हो सके। प्राधिकरण ने अपने बजट में साढ़े 400 करोड़ (400 Crore) रुपए का प्रावधान 11 फ्लायओवरों के लिए किया है, जिनकी टेंडरिंग से लेकर ड्राइंग-डिजाइन की प्रक्रिया चल रही है और दूसरी तरफ चार ओवरब्रिजों का निर्माण शुरू करवा दिया है।
इन दिनों मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान भी प्रदेशभर में चलाया जा रहा है, जिसमें 67 सेवाओं को नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राधिकरण ने भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को गंभीरता से लिया। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा का कहना है कि नामांतरण, फ्री होल्ड, लीज नवीनीकरण, रजिस्ट्री, कब्जा देने, स्थल निरीक्षण, भू-अधिकार पत्र, एनओसी, सीमांकन, भूखंड आरक्षण सहित 11 कैटेगरी में 3712 प्रकरण मिले हैं। चूंकि इनमें से कई प्रकरणों की समय सीमा भी निर्धारित है। वहीं ऐसे प्रकरण जो निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद भी निराकृत नहीं हुए उन्हें अब तत्परता से निराकृत करवाया जा रहा है। अभी अभियान शुरू होने के 4 दिन में ही 500 से अधिक ऐसे लम्बित प्रकरणों को निराकृत किया गया और उनसे संबंधित लोगों को प्राधिकरण दफ्तर में बुलाकर ही दस्तावेज भी सौंपे गए। दूसरी तरफ श्री चावड़ा के मुताबिक जो चार निर्माणाधीन फ्लायओवर हैं उनमें अब रात-दिन काम करवाया जाएगा, ताकि तय समय या उससे पहले भी इनके काम पूरे हो सकें। पिछले दिनों तकनीकी कारणों से लेकर लाइनों की शिफ्टिंग, खम्भे-पेड़ हटाने के चलते कुछ विलंब भी हुआ। लिहाजा उसकी प्रतिपूर्ति के लिए अब ठेकेदार फर्मों को कहा गया है कि वे मजदूरों के साथ-साथ मशीनें भी बढ़ाएं और दिन के साथ-साथ रात में भी निर्माण कार्य करें। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा खजराना, फूटी कोठी, लवकुश और भंवरकुआ चौराहों पर ओवरब्रिजों का निर्माण शुरू करवा दिया है। पिछले दिनों प्राधिकरण की बजट बैठक में चल रहे प्रोजेक्टों की लाइव जानकारी भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडिया को दी गई। वहीं प्राधिकरण ने जो अपना 6 हजार करोड़ का बजट मंजूर किया है उसमें लगभग साढ़े 400 करोड़ रुपए 11 ओवरब्रिजों के निर्माण पर इस वित्त वर्ष में खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें खजराना ओवरब्रिज पर 35 करोड़, भंवरकुआ के फ्लायओवर पर 45, फूटी कोठी चौराहा के संत सेवाराम फ्लायओवर पर 25, तो इसी तरह लवकुश चौराहा के फ्लायओवर पर 50, वहीं उसके आगे जो डबल डेकर फ्लायओवर बनना है, जिसके लिए अभी फिर से टेंडरिंग की प्रक्रिया की गई है उस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं महू नाका पर 35, गांधी के लिए 33, शकरखेड़ी पर 20 और कैलोदहाला रेलवे ओवरब्रिज पर 75, कनाडिय़ा रोड और राधाकिशन मालवीय भिचोली हब्सी के फ्लायओवर पर 15-15 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक अन्य प्रस्तावित ओवरब्रिजों की ड्राइंग-डिजाइनिंग के साथ टेंडरिंग की प्रक्रिया भी की जा रही है। वहीं पूरे प्रयास हैं कि निर्माणाधीन फ्लायओवर तय समय सीमा में पूरे हो जाएं। बल्कि यह भी प्रयास हैं कि कुछ फ्लायओवरों की सौगात समय से पहले भी नागरिकों को दे दी जाए। वहीं प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में भी लम्बित प्रकरणों को रोजाना निराकृत कराया जा रहा है और नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved