भोपाल। अगर आपको बिजली कंपनी (Electricity Company) की बकाया राशि देनी है तो कभी भी रात को सोते समय आपकी घर की बिजली गुल हो सकती है। नींद में आप कहीं फाल्ट (Fault) होने या फिर किसी अन्य कारण से कटौती का अनुमान लगाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा। बकाया राशि के कारण रात या अल सुबह विभाग के कर्मचारी आपका कनेक्शन (Connection) काट जाएंगे। दिन भर आप बिजली आने का इंतजार करेंगे। फॉल्ट (Fault) की शिकायत तब आपको पता चलेगा कि आपका कनेक्शन (Connection) कट गया। बकाया राशि वसूलने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Power Distribution Company) ने एक नया फंडा निकाला है। जिन घरों पर बिजली बिल (Electricity Bill) की बकाया राशि शेष है और लोग जमा नहीं कर रहे। उनके कनेक्शन (Connection) अंधेरी रात में उस वक्त काटे जा रहे है, जब वह परिवार के साथ गहरी नींद में होते हैं। बिजली कंपनी के एई अभिषेक मिश्रा बताते हैं कि दिन में कनेक्शन काटने से उपभोक्ता को जानकारी लग जाती थी। शहर में अवैध रूप से कनेक्शन (Connection) जोडऩे वाले लोग भी सक्रिय है। ऐसे लोगों को बुला कर लोग अवैध रूप से कनेक्शन (Connection) जुड़वा लेते थे। इसलिए कंपनी ने रात में कनेक्शन (Connection) काटने की सिलसिला शुरू किया।
कंफ्यूजन में रहते हैं लोग, कई घंटों तक बिना बिजली रहते हैं परेशान
रात में या अल सुबह अचानक बिजली जाने पर लोग कंफ्यूजन में रहते हैं कि फॉल्ट (Fault) या अन्य कारणों से बिजली गई है। घंटों लोग बिजली आने का इंतजार करते हैं। लोग इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि बकाया राशि के कारण उनका कनेक्शन (Connection) काटा गया है। ऐसे में घंटों परेशान रहते हैं। शिकायत करने पर ही उन्हें कनेक्शन (Connection) कट जाने की जानकारी लग पाती हैं।
राजधानी के उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 35 करोड़ रुपए बकाया
शहर के आठ हजार बकायादारों पर बिजली कंपनी का 35 करोड़ रुपये बकाया है। कंपनी ने सभी को पहले बकाया जमा करने के नोटिस (Notice) जारी किए। जब बकाया जमा नहीं किए तो अब नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं। कनेक्शन (Connection) काटे जा रहे हैं। कुर्की भी की जा रही है। इस कार्रवाई से बकायादारों की नींद गायब है। बचने के लिए तरह-तरह के उपाए कर रहे हैं। यहां तक की वाहनों को कुर्की से बचाने के लिए अपने निश्तेदारों के घरों में खड़ा किया जा रहा है। इस वजह से कुर्की टीम कई बकायादारों के घरों से खाली हाथ लौट चुकी है। वहीं फरवरी माह में 495 बकायादारों ने डेढ़ करोड़ रुपए जमा करके कुर्की की झंझट से मुक्ति पा ली है। कुछ बकायादारों ने जमा करने की मोहल्लत मांगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved