इन्दौर। पिछले दो दिनों से 68 टंकियां खाली रहने के चलते शहर में खासा जलसंकट बना हुआ है और आज सुबह 6 बजे जलूद में फूटी लाइन को दुरुस्त करने का कार्य पूरा हो सका। सुबह 7 बजे पंप चालू किए गए हैं और दोपहर तक पानी इन्दौर पहुंचने की संभावना है। आज 76 टंकियां खाली रहने के कारण दूसरे दिन भी पानी को लेकर लोग परेशान होते रहे। जलूद के समीप नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन के फूटने के कारण इन्दौर सप्लाय किए जाने वाला पानी प्रभावित हो रहा था और आसपास के खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा था। दो दिनों से नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम वहां सुधार कार्य में जुटी थी।
कल भी रातभर वहां काम चलता रहा और आज सुबह 6 बजे लाइन सुधारने का कार्य पूरा हो पाया। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 2100 एमएम की यह लाइन इंटकवेल के पास ही बिछी है और प्लेट की वेल्डिंग निकलने के कारण लाइन लीकेज हो गई थी, जिसके चलते इन्दौर से भी कई कुशल इंजीनियरों की टीम भेजी गई और रातभर की मशक्कत के बाद काम पूरा हो सका। सुबह 7 बजे पंप चालू कर दिए गए हैं और दोपहर तक पानी इन्दौर आने की संभावना है। आज भी 76 टंकियां खाली रहीं, जिसके कारण दर्जनों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। इनमें स्कीम 114 से लेकर कुलकर्णी नगर, सीपी शेखर नगर, मां विहार कालोनी, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा, पागनीसपागा, एमवायएच, यशवंत क्लब, भागीरथपुरा, बजरंग नगर, नंदानगर, सुखलिया, जनता क्वार्टर, वीणा नगर, महालक्ष्मीनगर, शिवनगर, प्रगति नगर सहित कई टंकिया शामिल हैं। अफसरों का दावा है कि कल से शहर में नियमित पानी सप्लाय शुरू हो जाएगा और सभी चरणों से पानी टंकियों में सप्लाय होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved