img-fluid

गांधी भवन में अब उत्तरमुखी होकर बैठेंगे शहर अध्यक्ष

July 13, 2023

  • चुनावी साल में नया-नया नजर आएगा कांग्रेस कार्यालय

इंदौर (Indore)। चुनावी साल में सालों बाद अब कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के दिन फिर रहे हैं। नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के पहले पूरे कार्यालय का रंगरोगन किया जा रहा है। यहां तक कि अध्यक्ष अब उत्तरमुखी होकर बैठेंगे, जबकि बाकलीवाल की कुर्सी पूर्व की ओर थी और वे पश्चिम की ओर मुंह कर बैठते थे।

हालांकि विनय बाकलीवाल ने भी अध्यक्ष बनते ही कार्यालय का कायाकल्प कराया था और ऊपर अपना कक्ष भी बनवाया था। अब सुरजीतसिंह चड्ढा भी अपने हिसाब से कार्यालय का वास्तु सुधरवा रहे हैं, ताकि अपना कार्यकाल निर्विवाद होकर पूरा कर सके। 16 जुलाई को वे कार्यभार ग्रहण करेंगे। गुटबाजी से बचने के लिए उन्होंने सभी गुटों के नेताओं को भी बुलाया है।


वहीं पूरे कार्यालय का रंगरोगन किया जा रहा है। अभी तक कार्यालय की दीवारों पर हॉफ व्हाइट रंग पुता हुआ था, लेकिन अब उसे लाइट स्काय ब्लू किया जा रहा है। वहीं खराब पंखों को निकलवाकर हॉल में नए पंखे लगाए जा रहे हैं और यहां परिवर्तन भी किया जा रहा है। एक मीटिंग कक्ष भी बनाया जा रहा है। अभी तक मीटिंग कक्ष था, लेकिन वहां बहुत ही कम लोग बैठ पाते थे, इसलिए अब एक कमरा अलग से रहेगा। बताया जा रहा है कि चड्ढा ने अपनी कुर्सी भी अब दक्षिण में लगाकर उत्तरमुखी रखी है। उनके समर्थकों ने वास्तुकार और पंडितों की सलाह पर कुर्सी का स्थान बदलवाया है। वे उत्तरमुखी होकर बैठेंगे। इसके साथ ही यहां एक गेस्ट रूम बनाने पर भी विचार चल रहा है, ताकि कोई पदाधिकारी आए तो उसे यहीं ठहराया जा सके।

Share:

147 करोड़ के डबल डेकर ओवरब्रिज के साथ बायपास की 64 किलोमीटर लम्बी रैलिंग को आज मंजूरी

Thu Jul 13 , 2023
आज प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के टेंडरों के साथ सीएम राइज स्कूल एवं अन्य प्रस्ताव भी इंदौर (Indore)। प्राधिकरण की आज आयोजित बोर्ड बैठक में तीन दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाना है। इनमें मुख्य रूप से इंदौर-उज्जैन रोड पर लवकुश चौराहा पर बनने वाले प्रदेश के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved