img-fluid

अब इमली बाजार से राजवाड़ा तक सेंट्रल लाइन बिछेगी

April 27, 2022

  • मरीमाता चौराहे से इमली बाजार तक बिछाई जा चुकी है सेंट्रल लाइन, स्मार्ट सिटी के अफसर काम शुरू करेंगे

इन्दौर। नगर निगम के अधिकारियों ने मरीमाता से इमली बाजार के बीच सडक़ निर्माण को लेकर सेंट्रल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब इमली बाजार से लेकर राजबाड़ा तक के हिस्से में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी दो, तीन दिनों में सेंट्रल लाइन बिछाने का काम शुरू करने वाले हैं। सबसे ज्यादा बाधाएं इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच में है।

मरीमाता चौराहे से लेकर राजबाड़ा तक के हिस्से में सडक़ निर्माण का मामला प्रस्तावों में लंबित पड़ा था। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद काम शुरू हुआ है और अब निगम दो चरणों में इस सडक़ का निर्माण करने जा रहा है। 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए पहले दौर में नगर निगम जनकार्य विभाग की टीम ने मरीमाता चौराहे से इमली बाजार के बीच बाधाओं की नपती करने के साथ-साथ सेंट्रल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है और अब संबंधितों को नोटिस देकर बाधाएं हटाने का काम होगा।


सडक़ का एक हिस्सा निगम जनकार्य विभाग के अफसरों की निगरानी में बनेगा, जबकि दूसरा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा। इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच सडक़ निर्माण को लेकर एक-दो दिन में सेंट्रल लाइन बिछाने का काम स्मार्ट सिटी के अधिकारी करने जा रहे हैं, ताकि सडक़ निर्माण कार्य एक साथ शुरू किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा बाधाएं इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच हैं, जहां कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ मकानों के सडक़ तक बने हिस्से शामिल हैं।

Share:

दो घंटे बाद दो-दो नाम घटाकर फिर जारी हुई महिला मोर्चा की कार्यकारिणी

Wed Apr 27 , 2022
ग्वालियर में बनाए थे 8-8 उपाध्यक्ष-मंत्री, लेकिन इंदौर में अलग नियम इंदौर। भाजपा की महिला मोर्चा की नगर कार्यकारिणी घोषित होने के दो घंटे के अंदर ही वापस ले ली गई और बाद में नगर उपाध्यक्ष तथा नगर मंत्री के दो-दो नाम काटकर कार्यकारिणी को फिर से घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा हैकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved