इन्दौर। नगर निगम के अधिकारियों ने मरीमाता से इमली बाजार के बीच सडक़ निर्माण को लेकर सेंट्रल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब इमली बाजार से लेकर राजबाड़ा तक के हिस्से में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी दो, तीन दिनों में सेंट्रल लाइन बिछाने का काम शुरू करने वाले हैं। सबसे ज्यादा बाधाएं इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच में है।
मरीमाता चौराहे से लेकर राजबाड़ा तक के हिस्से में सडक़ निर्माण का मामला प्रस्तावों में लंबित पड़ा था। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद काम शुरू हुआ है और अब निगम दो चरणों में इस सडक़ का निर्माण करने जा रहा है। 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए पहले दौर में नगर निगम जनकार्य विभाग की टीम ने मरीमाता चौराहे से इमली बाजार के बीच बाधाओं की नपती करने के साथ-साथ सेंट्रल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है और अब संबंधितों को नोटिस देकर बाधाएं हटाने का काम होगा।
सडक़ का एक हिस्सा निगम जनकार्य विभाग के अफसरों की निगरानी में बनेगा, जबकि दूसरा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा। इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच सडक़ निर्माण को लेकर एक-दो दिन में सेंट्रल लाइन बिछाने का काम स्मार्ट सिटी के अधिकारी करने जा रहे हैं, ताकि सडक़ निर्माण कार्य एक साथ शुरू किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा बाधाएं इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच हैं, जहां कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ मकानों के सडक़ तक बने हिस्से शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved