इन्दौर। अब मुख्यमंत्री शनिवार शाम की बजाय रविवार की सुबह 51 लाख पौधों के लांचिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। पहले यह कार्यक्रम कल रात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होना था, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।
इंदौर में अगले महीने की 14 जुलाई को बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर डेढ़ महीने पहले से ही तैयारी की जा रही है और बैठकों का दौर जारी है। इस अभियान में इंदौर के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बैठकें ले रहे हैं। इस अभियान का नाम क्या होगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपील भी की गई है, वहीं इस अभियान का एक लोगो भी लांच किया जाएगा।
इसके अलावा थीम सांग अैर टैग लाइन भी आम लोगों से मांगी गई है। इसके लिए एक प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे। पहले यह आयोजन 15 जून की शाम होना था, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव की व्यस्तता के चलते यह आयोजन दूसरे दिन यानी 16 जून रविवार की सुबह रखा गया है। रविवार की सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में यह आयोजन होगा। आयोजन से जुड़े एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर ने बताया कि इस आयोजन में समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, उद्योगपति, स्कूल एव कॉलेज संचालक, रहवासी संघ, पर्यावरण प्रेमी, मार्निंग वॉकर, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। करीब 2 हजार लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। हालांक अभी बैठकों का दौर चल रहा है। अभियान की लांचिंग के बाद तय होगा कि कौन-सा संगठन कहां पौधारोपण करेगा?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved