• img-fluid

    अब होम्योपैथी की इस दवा की शुरू हुई कालाबाजारी

  • May 07, 2021

     


    – ऑक्सीजन बढ़ाने का करती है दावा, लोग बिना सोचे-समझे खरीद रहे
    – दोगुने दामों पर बेच रहे दुकानदार, जानकारों ने कहा हर किसी को नहीं लेना चाहिए
    इंदौर। कोरोना काल में भी लोग कालाबाजारी (black marketing) से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection), सिलेंडर, ऑक्सीजन, टोसी इंजेक्शन, फैबीफ्लू के बाद अब होम्योपैथी (Homeopathy) की इस दवा की मांग अचानक बढ़ गई है और यह मेडिकल स्टोरों व होम्योपैथी स्टोर पर आसानी से नहीं मिल रही है।
    इस दवाई का नाम है एस्पीडोस्पेर्मे ( Aspidosperma q) क्यू। ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए इस दवाई को कारगर बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे काफी प्रसारित किया जा रहा है। इस कारण लोग बिना सोचे-समझे इसे खरीदकर घरों में रख रहे हैं। होम्योपैथी की इस दवाई की मांग इस कदर बढ़ गई है कि कुछ ही दिनों में इसके दाम दोगुने हो गए हैं। मात्र 30 एमएल की दवा के दुकानदार 300 से 500 रुपए तक वसूल रहे हैं, जबकि इसकी कुछ दिनों तक कीमत 150 से 180 रुपए थी। दुकानदार भी निर्माताओं से ऊंचे दामों पर खरीद रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके लेने का तरीका भी बताया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन मिलने का इंतजार मत करो, एस्पीडोस्पेर्मे क्यू की 20 बूंदें एक कप पानी में डालकर लेने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत मेंटेन हो जाएगा, जो हमेशा बना रहेगा। यह मैसेज हर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इस दवाई की मांग बढ़ गई है। यह ऑनलाइन भी खूब बिक रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की वेबसाइट पर इसे बेचा जा रहा है। लोग इसे मंगवा भी रहे हैं।

    हमेशा ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रहे यह सत्य नहीं
    होम्योपैथ डॉ. सरिता जैन ने बताया कि एस्पीडोस्पेर्मे क्यू ( Aspidosperma q) दवा को लेने से ऑक्सीजन लेवल उस वक्त के लिए जरूर बढ़ सकता है, लेकिन हमेशा के लिए मेंटेन रहेगा यह सत्य नहीं है। इसके साथ आपको कार्बो वेज भी लेना रहेगी। वह ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद करती है। अगर किसी का ऑक्सीजन लेवल 85 या उससे थोड़ा अधिक है तो यह दवा कारगर साबित होगी। इंफेक्शन जिस तरह से लंग्स में फैल रहा है, ऐसे में रिस्क लेना खतरनाक साबित होगा। कोई अन्य बीमारी होने पर भी यदि सांस लेने में समस्या है तो इसे ले सकते हैं, लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के लेना घातक हो सकता है।

    हर वायरल पोस्ट को सहीं नहीं माने
    किसी भी प्रकार की दवाइयों को आज के वक्त में डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लें। भले ही सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट सही हो। आपकी बॉडी टाइप और लक्षण के अनुसार दवाइयां दी जाती हैं। होम्योपैथी दवाई हर व्यक्ति में बीमारी के लक्षण समझकर दी जाती है। ऐसा नहीं है कि होम्योपैथी (Homeopathy) की दवाई लेने से साइड इफेक्ट नहीं होते, यदि ज्यादा मात्रा में होम्योपैथी की दवाई ली जाए तो इसके भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

    Share:

    यूएन ने भारत को दिए 10 हजार ऑक्सीजन जनरेटर्स, 1 करोड़ मास्क

    Fri May 7 , 2021
    यूएन। भारत (India) को कोरोना(Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) से निपटने में संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) से बड़ी मदद मिली है। संयुक्त राष्ट्र (UN) की एजेंसियों की ओर से भारत(India) को अब तक 10,000 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स (10,000 oxygen concentrators) और 1 करोड़ मेडिकल मास्क (10 million medical masks) की सप्लाई (Supply) की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved