• img-fluid

    अब रिसड़ा में लगे शुभेंदु के समर्थन में बैनर

  • December 25, 2020

    रिसड़ा । शुक्रवार को हुगली जिले के रिसड़ा में शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में बैनर देखे जाने से रिसड़ा का राजनीतिक पारा अचानक चढ़ गया। शुभेंदु आधिकारी के समर्थन में इससे पहले जिले के उत्तरपाड़ा, कोननगर सहित कई इलाकों में पोस्टर देखे गए थे लेकिन रिसड़ा ऐसे पोस्टर या बैनर नहीं लगे थे। रिसड़ा में शुभेंदु के समर्थन में जो बैनर लगाए गए है उनपर बांग्ला में लिखा हुआ है ‘आमरा दादार अनुगामी’ (हमलोग दादा के समर्थक हैं)।

    तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार रिसड़ा में लगे इन पोस्टरों ने रिसड़ा में तृणमूल कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि रिसड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सागर मिश्रा ने कहा कि यह महत्वहीन विषय है। भारतीय जनता पार्टी ने रिसड़ा की राजनीति को गर्म करने के लिए यह काम किया है। शुभेंदु भाजपा में जा चुके हैं अब ऐसे पोस्टरों और बैनरों की प्रासंगिकता खत्म हो गई है। वहीं रिसड़ा मंडल(1) के भाजपा अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि आज लगे बैनरों ने यह बता दिया कि रिसड़ा में तृणमूल कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग शुभेंदु अधिकारी का समर्थक है और वह वर्ग बहुत जल्द भाजपा में शामिल होगा।

    Share:

    BJP सांसद Gautam Gambhir ने खोली रसोई, केवल 1 रुपये मे मिलेगा भोजन

    Fri Dec 25 , 2020
    नई दिल्ली। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जो पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने गुरुवार को गांधी नगर में एक ‘जन रसोई’ कैंटीन खोली, जो कि जरूरतमंदों को भोजन परोसेंगे। गांधी नगर में एशिया का सबसे बड़ा थोक रेडीमेड वस्त्र बाजार है। कैंटीन का उद्देश्य गरीबों को पौष्टिक और स्वास्थ्यकर भोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved