भोपाल। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं के बच्चों की हाजिरी अब ऑनलाइन लगेगी। स्कूलों के कमजोर बच्चों की मॉनिटरिंग भी होगी, ताकि समय आने पर उनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सके। इस व्यवस्था से एक फायदा और होगा कि मध्याह्न भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह या अन्य संस्था बच्चों की फर्जी संख्या दर्शाकर राशि निकाल नहीं कर सकेंगी। कोरोनाकाल के बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के कारण राज्य शिक्षा केंद्र ने यह निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 11 अक्टूबर से प्रदेशभर में लागू होगी। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस. के अनुसार विभाग ने हाजरी ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया गया है।
शिक्षा मित्र से लगेगी हाजिरी
इसके तहत एम-शिक्षा मित्र एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड/अपडेट करके हाजिरी मॉड्यूल के माध्यम से शाला के प्रधानाध्यापक व संस्था प्रभारी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 26 अगस्त से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शाजापुर, छिंदवाड़ा और बड़वानी जिले में ऑनलाइन अटेंडेंट्स सिस्टम लागू किया गया था। यह सफल रहा। अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved