img-fluid

अब इंदौर में सक्रिय होगा पटवारी विरोधी खेमा

December 31, 2024

  • दिल्ली के दरबार में भी नहीं सुलझ सका कांग्रेस का झगड़ा

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोधी खेमा अब उनके गृह क्षेत्र इंदौर में सक्रिय होने जा रहा है। इस खेमे द्वारा आने वाले समय में इंदौर में हलचल करने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली के दरबार में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस का झगड़ा नहीं सुलझ सका है। प्रदेश में कांग्रेस में इस समय एक तरफ पटवारी हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी नेता लामबंद हो गए हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर अजय सिंह और अरुण यादव तक सभी के निशाने पर पटवारी ही हैं। इन नेताओं के बीच शुरू हुआ अस्तित्व का संघर्ष तेजी के साथ बढ़ते जा रहा है। पटवारी अपने मन के हिसाब से काम करने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा दूसरे किसी नेता की कोई चिंता नहीं पाली जा रही है और किसी को कोई तवज्जो भी नहीं दी जा रही है ।

इस स्थिति में मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ पटवारी की खुली जंग शुरू हो गई है। पिछले दिनों दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पटवारी और सिंगार को बुलाया गया था। उन्हें बुलाने का मकसद दोनों के बीच का झगड़ा समाप्त करना था। इस मुलाकात और चर्चा में भी यह झगड़ा समाप्त नहीं हो सका हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भी सिंघार द्वारा खुले रूप से पटवारी की नीति और कार्य करने के तरीके की आलोचना की गई है।


इस मीटिंग के बाद से तो दोनों पक्ष खुलकर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। अब पटवारी विरोधी खेमा द्वारा पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर में हलचल मचाने की तैयारी की जा रही है। ऐसा समझा जाता है कि अरुण यादव को साथ में लेकर सिंघार इंदौर में हलचल करेंगे और उसमें भी खासतौर पर पटवारी के राऊ विधानसभा क्षेत्र में हलचल की जाएगी। वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में मिले करारे झटके के बावजूद कांग्रेस सुधरने की राह पर और जनता का विश्वास अर्जित करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही है। हमेशा की तरह कांग्रेस के नेता एक-दूसरे से लडऩे में और एक-दूसरे के पैर खींचने में ही लगे हुए हैं।

Share:

सभी चौराहों पर चेकिंग, फार्म हाउस, गार्डनों पर ड्रोन से निगाह

Tue Dec 31 , 2024
सभी धार्मिक स्थलों पर भी आज और कल उमड़ेगी भीड़, 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी पार्टियों का आयोजन इंदौर। आज थर्टी फस्र्ट का जश्र मनेगा। घरों से लेकर शहर की छोटी-बड़ी होटल, रेस्टोरेंट सहित फार्म हाउस, गार्डनों और अन्य ठिकानों पर पार्टियों का आयोजन किया गया है। 500 से अधिक आयोजन होना है और कल तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved