नई दिल्ली । Google ने अपने Family Link एप को नए फीचर्स और नए अंदाज में पेश किया है। Family Link के नए वर्जन के साथ तीन बड़े फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हाईलाइट्स, कंट्रोल और लोकेशन शामिल हैं। नए एप में नोटिफिकेशन के लिए सेंट्रल हब भी है। गूगल ने Family Link का वेब और मोबाइल वर्जन दोनों पेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Family Link को पहली बार 2017 में पेश किया गया था।
Family Link एप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं। Family Link एप में बच्चों की स्क्रीन टाइम और एप इस्तेमाल की भी जानकारी मिलती है। Family Link की मदद से पैरेंट्स बच्चों के फोन या टैबलेट को लॉक कर सकते हैं और किसी एप के इस्तेमाल का समय भी तय कर सकते हैं।
Family Link एप के नए अपडेट में बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए गए एप की हिस्ट्री भी दिखेगी। इसके अलावा बच्चों ने यदि किसी नए एप को भी इंस्टॉल किया है तो उसकी जानकारी मिल जाएगी। बच्चों के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन की जानकारी पैरेंट्स को इस एप में ही मिल जाएगी।
Family Link के नए अपडेट के साथ एक बड़ा फीचर लोकेशन टैब के तौर पर जुड़ा है। पैरेंट्स के Family Link एप में बच्चों के फोन की लाइव लोकेशन बैटरी लेवल के साथ दिखेगी। पैरेंट्स के पास बच्चों के फोन को रिंग करने का भी ऑप्शन होगा। इसके अलावा बच्चों के स्कूल से निकलते ही पैरेंट्स को गूगल मैप्स के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगी।
Google ने अपने Family Link को री-डिजाइन वर्जन एपल के नए पैरेंटियल कंट्रोल के बाद पेश किया है। एपल ने iOS 16 के साथ कई सारे पैरेंटियल फीचर्स दिए हैं जिनमें स्क्रीन टाइम के लिए Quick Start फीचर भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved