• img-fluid

    बड़ा झटका: अब इस प्राइवेट बैंक में नहीं खुलेगा खाता, जाने RBI ने क्यों उठाया ये कदम

  • March 11, 2022

    नई द‍िल्‍ली। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से नए ग्राहकों के जुड़ने पर रोक लगा दी है। आरबीआई के नोट‍िस में कुछ चिंताजनक तथ्‍य सामने आने के बाद बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के ल‍िए भी कहा गया है।


    केंद्रीय बैंक ने एक आईटी ऑडिट फर्म (IT Audit Firm) का स‍िलेक्‍शन करने का भी न‍िर्देश द‍िया है। रिजर्व बैंक की तरफ से द‍िए गए आदेश में कहा गया क‍ि पेटीएम बैंक के द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने के बारे में तब व‍िचार क‍िया जाएगा, जब आरबीआई की तरफ से नियुक्त ऑडिट कंपनी (appointed audit company) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगा। आरबीआई की तरफ से कहा गया क‍ि बैंक को लेकर कुछ चिंताएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह रोक तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है। इससे पहले तकनीकी समस्‍याओं के चलते आरबीआई ने दिसंबर 2020 में एचडीएफसी बैंक पर नये क्रेडिट कार्ड इश्‍यू करने और नए डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च करने पर रोक लगाई थी।

    आपको बता दें पेटीएम पेमेंट्स बैंक को गत वर्ष ही आरबीआई से शेड्यूल बैंक (schedule bank) का दर्जा प्राप्‍त हुआ है। आरबीआई के आदेश में मौजूदा ग्राहकों के बारे में क‍िसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। केंद्रीय बैंक की तरफ से अभी सिर्फ बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई है। इस फैसले में मौजूदा ग्राहकों के ट्रांजेक्शन और खातों को लेकर कोई द‍िशा-न‍िर्देश नहीं द‍िया गया है। अभी फिलहाल रिजर्व बैंक के फैसले से मौजूदा ग्राहकों के ल‍िए च‍िंता की बात नहीं है।

    Share:

    आधी कीमत में खरीदें ये पॉपुलर AC, बिजली बिल में भी होगा फायदा

    Fri Mar 11 , 2022
    नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आराम से कटे और घर में आपको गर्मी न झलेनी पड़े, इस बात का इंतजाम अमेजन (Amazon) ने कर दिया है। अमेजन से आप Lloyd का 1.5 टन का शानदार स्प्लिट एसी आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। Lloyd का 1.5 टन का यह एसी बिजली की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved