बीएमसी कोविड घोटाला केस में…
मुंबई। केन्द्र सरकार की गाज आज शिवसेना (Shivsena) उद्धव ठाकरे के नेता के सहयोगियों और करीबियों पर पड़ी। बीएमसी कोविड घोटाला (BMC Covid Scam) केस में ईडी ने 16 ठिकानों पर छापे मारकर आज कई लोगों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद उद्धव ठाकरे ने इसे केन्द्र सरकार द्वारा नेताओं को दबाने की कार्रवाई बताया।
एक ओर जहां विपक्ष एकता के प्रयासों में जुटा हुआ है और लगातार बैठकें कर केन्द्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है। वहीं ईडी की कार्रवाईयां जारी हैं। आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister Uddhav Thackeray) और आदित्य ठाकरे के 16 समर्थकों के ठिकानों पर धावा बोला। यह छापामारी बीएमसी सेंटर घोटाला मामले में की जा रही है, जिसमें युवा सेना सचिव सूरज चव्हाण और आईएएस संजीव जायसवाल के ठिकानों पर धावा बोला गया। बताया जाता है कि कथित घोटाले को लेकर ईडी ने मामला दर्ज किया था। छापे में संजय राउत के करीबी सुजीत पाठकर के ठिकानों पर भी ईडी की रेड पड़ी है। यह कार्रवाई मुंबई और पुणे शहर कई शहरों में चल रही है। इस छापेमारी को शिवसेना ने बदले की कार्रवाई बताते हुए इसका विरोध किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved