इन्दौर। पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन की कल अज्ञात बदमाश ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ली। जब किसी अधिकारी ने एसपी को फोन लगाकर नई प्रोफाइल के बारे में पूछा तो एसपी ने ऐसी कोई नई फेसबुक प्रोफाइल बनाने से इनकार किया। एसपी जैन ने तत्काल उक्त फर्जी प्रोफाइल को बंद करवाया। अब मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है, ताकि ऐसे फर्जीवड़ा करने वाले तथाकथित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बताया जा रहा है कि शहर में गलत तरीके से दूसरों की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनसे पैसे मांगने और उन्हें ब्लैकमेल करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। रोजाना इस तरह की 50 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved