img-fluid

अब मानसी के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम, ऐसी है इन दोनों की प्रेम कहानी

  • March 29, 2025

    छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी (Unique Wedding) का मामला सामने आया है। इस शादी (Marriage) को हम अनोखा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस शादी में सब कुछ था, बस दूल्हा नहीं था। दरअसल यह शादी लड़का-लड़की के बीच ना होकर दो सहेलियों के बीच हुई है, जिसकी तस्वीर फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

    यह मामला गांव दौरिया का है, जहां रहने वाली एक लड़की ने अपनी दोस्त के साथ समलैंगिक विवाह किया है है। सोशल मीडिया से शुरू हुई इनकी मोहब्बत की कहानी के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और कोर्ट में जाकर शादी कर ली। अब इनकी कहानी दुनिया के सामने आने के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोनम के परिवार के लोगों ने तो दोनों की शादी को खुशी-खुशी स्वीकार भी कर लिया है।

    पुलिस ने दोनों युवतियों का लिया बयान
    पिछले दिनों नौगांव थाने में एक युवती के गुमशुदा होने की शिकायत आई थी, लेकिन इससे पहले कि पुलिस मामले की जांच शुरू करती, वह गुमशुदा लड़की अपनी दोस्त के साथ दौरिया गांव पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को थाने में बुलाकर पूछताछ की। तब इस कपल ने कोर्ट में शादी करने से जुड़े दस्तावेज दिखाए और आपसी सहमति से साथ रहने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों का बयान लेकर छोड़ दिया।



    सोनम को असम की मानसी से हुआ प्यार
    दोनों में से एक युवती छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया की रहने वाली है, जबकि दूसरी लड़की असम राज्य की निवासी बताई जा रही है। दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई, और शुरुआती बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और योजना के तहत दोनों ने कोर्ट पहुंचकर शादी रचा ली। इनमें से नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया की रहने वाली लड़की का नाम सोनम यादव (उम्र 24 वर्ष) है, जबकि दूसरी लड़की जो कि असम की निवासी है, उसका नाम मानसी है। सोशल मीडिया से शुरू हुए प्यार के बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली।

    दोनों लड़कियां अब पति-पत्नी की तरह साथ में रह रही हैं।
    इस समलैंगिक शादी की चर्चा इनके जनपद में तो जोरों पर है ही, साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद इनकी चर्चा प्रदेश व देश में भी हो रही है। दरअसल सोनम यादव शुरू से ही अपने आपको लड़के के गेटप में रखना पसंद करती थी। इसी बीच फेसबुक पर उसकी बातचीत मानसी से शुरू हो गई और फिर दोनों में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। समलैंगिक विवाह और सामाजिक बाधाओं के चलते दोनों ने कोर्ट जाकर शादी कर ली। असम से आई मानसी ने दौरिया गांव में आकर सोनम से मंदिर में शादी कर ली और दोनों दाम्पत्य सूत्र में बंध गए। जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, इसके बाद फिलहाल मानसी व सोनम आसम के लिये रवाना हो गए।

    Share:

    साइबर सुरक्षा में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंची भारत की रैंकिंग..., राम मंदिर भी था निशाने पर

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav.) ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि देश में साइबर हमलों (Cyber ​​attacks) से निपटने के लिए एक मजबूत तंत्र है और साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) में भारत की रैंकिंग दुनिया के शीर्ष दस देशों में पहुंच गई है। वैष्णव ने सदन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved