नई दिल्ली। देशभर की उचित मूल्य दुकानों पर अब छोटे एलपीजी सिलेंडर(small LPG cylinder) भी मिलेंगे। साथ ही सरकार(Government) ने इन दुकानों पर वित्तीय सेवाएं देने (providing financial services at stores) और पूंजी बढ़ाने के लिए अपने डीलरों को मुद्रा लोन देने का प्रस्ताव(Mudra loan proposal to dealers) भी रखा है। देश में कुल 5.32 लाख राशन दुकानें (ration shops) हैं। छोटे एलपीजी सिलेंडर (small LPG cylinder) के इस कदम के साथ केंद्र अपनी सेवाओं को गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं के करीब ले जाने का लक्ष्य बना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved