नई दिल्ली। देश में जब से वैक्सीन (Vaccine) लगना शुरू हुई थी तो उस समय लोगों के बीच इसे लगवाना एक्साइटमेंट (Excitement) थोड़ा कम देखा गया था। इसी वजह से उस वक्त वैक्सीन स्लॉट आसानी से मिल जाते थे, लेकिन अब सरकार ने 18 से ज़्यादा की उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन (Vaccine) की मंज़ूरी दे दी है। वहीं, देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं। जिसकी वजह से वैक्सीन का स्लॉट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है। लेकिन वैक्सीन के लिए सरकार एवं विभिन्न संगाठनों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से अब लोग समझने लगे हैं कि वैक्सीन कोरोना भगाने के लिए कवच है।
हालांकि वैक्सीन के लिए अब यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने यूजर्स से ऐप पर वैक्सीन के लिए उपलब्ध स्लॉट खोजने के अलावा वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करने का आप्शन दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम ऐप के जरिए अपने सबसे करीबी केंद्रों में वैक्सीन के लिए स्लॉट तलाश और बुक भी कर सकते हैं। इस सर्विस से भारतीयों को वैक्सीन लगवाने और प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए आसानी से स्लॉट बुक करने में मदद मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved