img-fluid

अब Paytm से बुक होगी वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट, जानिए तरीका

June 15, 2021

नई दिल्ली। देश में जब से वैक्सीन (Vaccine) लगना शुरू हुई थी तो उस समय लोगों के बीच इसे लगवाना एक्साइटमेंट (Excitement) थोड़ा कम देखा गया था। इसी वजह से उस वक्त वैक्सीन स्लॉट आसानी से मिल जाते थे, लेकिन अब सरकार ने 18 से ज़्यादा की उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन (Vaccine) की मंज़ूरी दे दी है। वहीं, देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं। जिसकी वजह से वैक्सीन का स्लॉट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है। लेकिन वैक्सीन के लिए सरकार एवं विभिन्‍न संगाठनों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से अब लोग समझने लगे हैं कि वैक्सीन कोरोना भगाने के लिए कवच है।
हालांकि वैक्सीन के लिए अब यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने यूजर्स से ऐप पर वैक्सीन के लिए उपलब्ध स्लॉट खोजने के अलावा वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करने का आप्‍शन दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम ऐप के जरिए अपने सबसे करीबी केंद्रों में वैक्सीन के लिए स्लॉट तलाश और बुक भी कर सकते हैं। इस सर्विस से भारतीयों को वैक्सीन लगवाने और प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए आसानी से स्लॉट बुक करने में मदद मिलेगी।



कोविन के प्रमुख आर एस शर्मा ने हाल ही में कहा था कि पेटीएम, मेकमाईट्रिप और इंफोसिस जैसी प्रमुख डिजिटल कंपनियों सहित एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां वैक्सीन के लिए बुकिंग सेवा उपलब्ध कराने की मंजूरी मांग रही हैं। बता दें कि सरकार ने पिछले महीने कोविन को थर्ड पार्टी ऐप के साथ जोड़ने की खातिर नए दिशानिर्देश जारी किए थे जिससे डिजिटल ऐप के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया!
वहीं पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम भारत की इस महामारी से और मजबूत होकर निकलने में मदद करें। हमारे वैक्सीन फाइंडर से नागरिकों को सबसे करीबी केंद्रों में आसानी से स्लॉट बुक करने और टीका लगवाने में मदद मिलेगी।

Share:

आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाएं. यहां जाने जानकारों की राय

Tue Jun 15 , 2021
  मुंबई । क्रिप्टोकरेंसी में मजबूती और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में रिकवरी को देखते हुए सोमवार को विदेशी बाजार में सोना-चांदी संघर्ष करते हुए देखे गए. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved