img-fluid

अब शुक्ला ने भी नशे के विरोध में संभाला मैदान, पांच साल में एक भी कलाली नहीं खुलने दी

October 15, 2023

इंदौर (Indore)। भाजपा के वरिष्ठ महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नशे के विरोध में वक्तव्य दिए जाने के बाद विधायक संजय शुक्ला ने भी नशे के विरोध में मैदान संभालते हुए कहा कि आपने 5 साल मुझे सेवा करते देखा। मैंने 5 साल में एक भी नई दुकान नहीं खुलने दी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 5 में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित टेकचंद धर्मशाला, दामोदर नगर एवं वार्ड 3 में श्री तिरोले कुनबी पटेल धर्मशाला नगीन नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आमतौर पर शांत दिखाई देने वाले संजय शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वे बहुत बड़े नेता हैं।


वे आपके हाथ जोडऩे नहीं आएंगे, परन्तु आपका यह बेटा हर पल आपकी सेवा में 5 साल लगा रहा और आगे भी आपके आशीर्वाद से क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहेगा। भाजपा के विधानसभा को नशामुक्त बनाने के दावे पर शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में मैंने 5 साल में एक भी नई कलाली या शराब दुकान नहीं खुलने दी। जनता ने मेरा काम देखा है। जनता की सेवा करने के दावे करने वाले बड़े नेता कोरोना काल में घरों में दुबके पड़े थे, मगर मैं अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों के लिए हर पल मैदान में खड़ा रहा। शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने विकास की बात करने वाले नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि पानी की समस्या से जूझने वाले क्षेत्र में संजय शुक्ला ने इस वार्ड में करीब 26 बोरिंग करवाए, सडक़ बनवाई, खस्ताहाल पुल-पुलियाओं का निर्माण करवाया। यहां तक कि जिला अस्पताल के जीर्णोद्धार में भी अपनी महती भूमिका निभाई है। आप लोग भाजपा के लोगों के छलावे में मत आना और इस बार भी पंजे पर मुहर लगाकर नेता के स्थान पर बेटे को जिताना।

Share:

माताजी की मूर्ति बुक कराई थी, मूर्तिकार ने किसी और को दे दी, मारपीट के बाद संदिग्ध मौत

Sun Oct 15 , 2023
इंदौर (Indore)। एक श्रदालु के साथ मूर्तिकारों ने मारपीट की, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि श्रदालु ने मूर्तिकार को मूर्ति बनाने का कहा था, मूर्तिकार ने एन वक्त पर यह मूर्ति किसी और को दे दी, इसी बात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved