डेस्क: हरियाणा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है और प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कल यानी 4 सितंबर को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने विनेश फोगाट पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह देश की नहीं, कांग्रेस की बेटी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि विनेश और बजरंग पूनिया कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं से चुनाव लड़े, मुझे कोई एतराज नहीं है. लेकिन अगर विनेश ने देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनने का निर्णय लिया है, तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि पहलवानों का जो आंदोलन था, वह राजनीतिक आंदोलन था, जिसे हुड्डा परिवार और कांग्रेस ने समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि खेल का मैदान अलग होता है और चुनाव का मैदान अलग होता है. अगर ये चुनाव मैदान में उतरेंगे, तो बीजेपी भी अपने मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और मतदाता अपनी सोच और समझ से फैसला लेंगे.
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा कर रही थी कि वह अकेले दम पर सत्ता में वापसी कर रही है, लेकिन आज कांग्रेस को 90 सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण कभी आम आदमी पार्टी तो कभी कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो हिमाचल प्रदेश जैसे हालात बन जाएंगे, जहां कर्मचारियों को देने के लिए सैलरी तक नहीं है.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी अपने दम पर सत्ता में वापसी करेगी. प्रधानमंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास विजन है और हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी ताकि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सके. बीजेपी में बगावत पर उन्होंने कहा कि एक-एक विधानसभा क्षेत्र से कई लोग टिकट मांग रहे हैं, जिससे नाराजगी हो जाती है. जो नेता नाराज हैं, उन्हें हम मना लेंगे. पार्टी का सहानुभूति पुरी तरह से ऐसे नेताओं से है और उन्हें जल्द ही समझा लिया जाएगा.हमें उम्मीद है कि वे पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved